सवाई माधोपुर में बीती रात हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान के विरोध में बुधवार को आवंड–सवाईगंज क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण और किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बीती रात आवंड-सवाईगंज सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अचानक हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं। प्राकृतिक आपदा के चलते सरसों, गेहूं, चना, टमाटर, मिर्च सहित अन्य रबी फसलें बुरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: पूर्व CM राजे 35 वर्ष के पुराने सियासी सफर को यादकर हुईं भावुक, सक्रियता के मायने क्या?
किसानों ने बताया कि फसलें खराब होने से उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। कई किसान पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और अब उनके सामने जीवन-यापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि प्रभावित गांवों में तत्काल गिरदावरी कराई जाए और प्राकृतिक आपदा के तहत किसानों को फसल नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।