{"_id":"696c91c208c3a0b3970eedce","slug":"aspiring-to-become-a-film-actor-a-student-arrived-in-mumbai-with-only-1000-rupees-from-home-sikar-news-c-1-1-noi1438-3854856-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: बॉलीवुड का सपना, जेब में हजार रुपये, सीकर का नाबालिग छात्र पहुंच गया मुंबई; पुलिस ने खोज निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: बॉलीवुड का सपना, जेब में हजार रुपये, सीकर का नाबालिग छात्र पहुंच गया मुंबई; पुलिस ने खोज निकाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: सीकर ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 02:23 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सीकर जिले में रहकर पढ़ाई करने वाला 15 साल का स्टूडेंट एक्टर बनने की चाहत में घर छोड़कर मुंबई चला गया। केवल 1 हजार रुपए लेकर वह मुंबई गया। अब पुलिस ने उसे मुंबई के जुहू इलाके से ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
दरअसल, नाबालिग छात्र 9 जनवरी की रात को करीब 3 बजे घर से निकला था। इसके बाद जब वह घर पर नहीं लौटा तो उसके पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। छात्र के पास एक मोबाइल फोन भी था जो लगातार स्विच ऑफ आ रहा था।
पढ़ें: ऊकाली घाटी में पैंथरों की दस्तक, ग्रामीण रातभर कर रहे मवेशियों की रखवाली; लोगों में डर का माहौल
बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने दोस्त को पैसों के लिए कॉल किया तो दोस्त ने यह बात उसके पिता को बताई। फिर पिता ने इस पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम सीधे मुंबई पहुंची और वहां पर जुहू इलाके में स्टूडेंट को ढूंढ लिया। तब छात्र ने पुलिस को बताया कि वह एक्टर बनना चाहता था। इसलिए ट्रेन में बैठकर मुंबई आ गया। यहां पर उसने वड़ा पाव खाकर गुजारा किया और पब्लिक प्लेस पर रुककर रात गुजारी।
Trending Videos
दरअसल, नाबालिग छात्र 9 जनवरी की रात को करीब 3 बजे घर से निकला था। इसके बाद जब वह घर पर नहीं लौटा तो उसके पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। छात्र के पास एक मोबाइल फोन भी था जो लगातार स्विच ऑफ आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: ऊकाली घाटी में पैंथरों की दस्तक, ग्रामीण रातभर कर रहे मवेशियों की रखवाली; लोगों में डर का माहौल
बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने दोस्त को पैसों के लिए कॉल किया तो दोस्त ने यह बात उसके पिता को बताई। फिर पिता ने इस पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम सीधे मुंबई पहुंची और वहां पर जुहू इलाके में स्टूडेंट को ढूंढ लिया। तब छात्र ने पुलिस को बताया कि वह एक्टर बनना चाहता था। इसलिए ट्रेन में बैठकर मुंबई आ गया। यहां पर उसने वड़ा पाव खाकर गुजारा किया और पब्लिक प्लेस पर रुककर रात गुजारी।