{"_id":"690847400b2457e86b09eb7a","slug":"a-new-form-of-cyber-fraud-fake-e-invitation-links-are-being-sent-as-invitations-this-wedding-season-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3586065-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: सावधान...! एक क्लिक में उड़ सकती है आपकी बैंक डिटेल, शादी के सीजन में साइबर ठगों का नया जाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: सावधान...! एक क्लिक में उड़ सकती है आपकी बैंक डिटेल, शादी के सीजन में साइबर ठगों का नया जाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:19 PM IST
सार
शादियों के सीजन में आमंत्रण के नाम पर नकली ई निमंत्रण लिंक या समारोह की लोकेशन भेजकर साइबर ठगी का नया पैंतरा सामने आया है। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने इससे बचने के लिए आमजन को आगाह किया है।
विज्ञापन
साइबर ठगों का नया पैंतरा
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने आमजन को एक गंभीर साइबर खतरे के प्रति आगाह किया है। विवाह-शादी के इस सीजन में साइबर ठग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से ई-निमंत्रण और गिफ्ट लिंक के बहाने एक खतरनाक जाल बिछा रहे हैं। इस चेतावनी का उद्देश्य साइबर अपराधों पर अंकुश लगाना है।
उप महानिरीक्षक पुलिस साइबर क्राइम विकास शर्मा ने बताया कि अपराधी एक फर्जी एपीके फाइल जिसका नाम अक्सर आमंत्रण.apk होता है, साझा कर रहे हैं। उपयोगकर्ता जैसे ही शादी के आमंत्रण या लोकेशन लिंक समझकर इस पर क्लिक करते हैं, जिसके बाद यह एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है। यह कोई साधारण ऐप नहीं बल्कि एक बैकडोर मेलवेयर है, जो डिवाइस को हैक कर लेता है। एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह मेलवेयर चुपके से एसएमएस, संपर्क सूची, कैमरा और फाइल एक्सेस जैसी संवेदनशील अनुमतियां प्राप्त कर लेता है। इसके बाद यह गुप्त रूप से उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स, ओटीपी और पासवर्ड को एकत्रित करना शुरू कर देता है। साइबर अपराधी इसी चोरी किए गए डेटा का उपयोग करके बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आमजन की गाढ़ी कमाई खतरे में पड़ रही है।
ये भी पढ़ें: Dausa News: एक्शन मोड में किरोड़ीलाल, नकली घी-दूध बना रही फैक्ट्री पर छापा, हजारों लीटर मिलावटी उत्पाद नष्ट
पुलिस ने दी ये 5 महत्वपूर्ण सुरक्षा सलाह
Trending Videos
उप महानिरीक्षक पुलिस साइबर क्राइम विकास शर्मा ने बताया कि अपराधी एक फर्जी एपीके फाइल जिसका नाम अक्सर आमंत्रण.apk होता है, साझा कर रहे हैं। उपयोगकर्ता जैसे ही शादी के आमंत्रण या लोकेशन लिंक समझकर इस पर क्लिक करते हैं, जिसके बाद यह एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है। यह कोई साधारण ऐप नहीं बल्कि एक बैकडोर मेलवेयर है, जो डिवाइस को हैक कर लेता है। एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह मेलवेयर चुपके से एसएमएस, संपर्क सूची, कैमरा और फाइल एक्सेस जैसी संवेदनशील अनुमतियां प्राप्त कर लेता है। इसके बाद यह गुप्त रूप से उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स, ओटीपी और पासवर्ड को एकत्रित करना शुरू कर देता है। साइबर अपराधी इसी चोरी किए गए डेटा का उपयोग करके बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आमजन की गाढ़ी कमाई खतरे में पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Dausa News: एक्शन मोड में किरोड़ीलाल, नकली घी-दूध बना रही फैक्ट्री पर छापा, हजारों लीटर मिलावटी उत्पाद नष्ट
पुलिस ने दी ये 5 महत्वपूर्ण सुरक्षा सलाह
- साइबर क्राइम शाखा ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संभावित नुकसान से बचने के लिए इन सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करें-
- किसी भी ई-निमंत्रण या गिफ्ट लिंक पर क्लिक करने से पहले भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित करें।
- मोबाइल सेटिंग्स में Install from unknown sources विकल्प को तुरंत Disabled करें।
- हमेशा केवल गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर जैसे अधिकृत ऐप स्टोर से ही एप्लिशन डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल में एक विश्वसनीय एंटीवायरस या मोबाइल सिक्योरिटी एप्लिकेशन का उपयोग करें।
- धोखाधड़ी होने पर शिकायत दर्ज करने के लिए करे संपर्क