सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News ›   Abu Road News: Congress's internal tussle exposed, former MLA Sanyam Lodha removes PCC member from stage

Politics: आबूरोड में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान उजागर, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने PCC सदस्य को मंच से उतारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 07 Dec 2025 10:19 PM IST
सार

Sirohi News: आबूरोड में जिलाध्यक्ष लीलाराम गरासिया के अभिनंदन समारोह के दौरान कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आई। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मंच पर आए पीसीसी सदस्य को उतरने को कहा, जबकि डांगी समर्थकों की नारेबाजी से कार्यक्रम में कई बार व्यवधान पैदा हुआ।
 

विज्ञापन
Abu Road News: Congress's internal tussle exposed, former MLA Sanyam Lodha removes PCC member from stage
आबूरोड में कांग्रेस की खींचतान उजागर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिरोही जिले के आबूरोड स्थित भगवती रिसॉर्ट में रविवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लीलाराम गरासिया का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्देश्य संगठनात्मक एकता और मजबूती का संदेश देना था, हालांकि मंच पर ही कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं पूर्व विधायक संयम लोढ़ा और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के समर्थकों के बीच वर्चस्व की पुरानी खींचतान दोबारा उजागर हो गई।

Trending Videos

 
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गरासिया ने सभी को साथ लेकर चलने, संगठन का विस्तार करने और आगामी पंचायतीराज, नगर निकाय, जिला परिषद व अन्य चुनावों में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक मजबूती ही बेहतर परिणामों की कुंजी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
सांसद नीरज डांगी ने कहा कि गरासिया जिलाध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार थे और पार्टी ने उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनका कहना था कि यह निर्णय पहले लिया जाता तो संगठन और मजबूत हो सकता था। उन्होंने भरोसा जताया कि गरासिया निष्पक्षता से कार्य करेंगे।


 
इसी बीच कार्यक्रम में तब तनावपूर्ण स्थिति बनी जब पूर्व विधायक संयम लोढ़ा अपना संबोधन दे रहे थे। भाषण के दौरान नीरज डांगी समर्थक और पीसीसी सदस्य अमित जोशी अचानक मंच पर चढ़ गए। लोढ़ा ने उन्हें हटने का संकेत दिया, जिसके बाद जोशी नीचे उतर गए। इस घटना पर मौजूद कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाईं। यह क्षण समारोह का सबसे विवादित हिस्सा बन गया।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने पार की लक्ष्मणरेखा: नागपुर में रची साजिश और नागौर में करवाई पति की हत्या, प्रेमी बोला- तू लेट करेगा, मुझे दे चाकू... फिर काट दिया गला
 
डांगी के मंच पर आते ही उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। बार-बार शांत रहने के संकेत देने के बावजूद समर्थक नारे लगाते रहे, जिससे डांगी को अपना भाषण शुरू करने में देरी हुई। इससे समारोह में दोनों गुटों के बीच तनाव और स्पष्ट हो गया।
 
समारोह के दौरान गरासिया का स्वागत 151 किलोग्राम की विशाल फूलमाला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व जिला प्रमुख चंदनसिंह देवड़ा ने आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट मुंबई से गिरफ्तार, उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed