{"_id":"688a32227a32eafc3107f203","slug":"action-by-excise-department-5060-liters-of-handmade-liquor-and-wash-destroyed-case-registered-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5060 लीटर हथकढ़ी शराब और वॉश नष्ट, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5060 लीटर हथकढ़ी शराब और वॉश नष्ट, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सिरोही
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 30 Jul 2025 08:25 PM IST
सार
राजस्थान के सिरोही जिले में आबकारी विभाग ने मोरस गांव के पास दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। सहायक आबकारी अधिकारी सैयद बशारत अली के नेतृत्व में दबिश देकर विभाग ने 5060 लीटर अवैध रूप से बनाई जा रही हथकढ़ी शराब और वॉश को जब्त कर नष्ट किया।
विज्ञापन
सिरोही में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही जिले के मोरस गांव के पास दुर्गम पहाड़ी इलाके में अवैध रूप से बनाई जा रही हथकढ़ी शराब पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5060 लीटर अवैध शराब और वॉश जब्त कर नष्ट की। यह कार्रवाई बुधवार को सहायक आबकारी अधिकारी सैयद बशारत अली के नेतृत्व में की गई। जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक वृत्त सिरोही आशीष शर्मा तथा प्रहराधिकारी लेखराज गहलोत भी शामिल रहे। टीम ने मोरस गांव के पास स्थित बरसाती नाले के समीप दबिश दी, जहां बड़े पैमाने पर हथकढ़ी शराब का निर्माण किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा में तस्कर और पुलिस के बीच भिडंत, गाड़ी के टायर में लगी गोली तब भी भाग निकले
कार्रवाई के दौरान चार बड़े ड्रमों, पानी की टंकी और मटकों में भरे करीब 5000 लीटर वॉश और 60 लीटर देशी हथकढ़ी शराब बरामद की गई। जब्त सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में वृत्त सिरोही में एक अभियोग और सिरोही आबकारी थाना में एक साधारण अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आगे भी लगातार सघन जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा में तस्कर और पुलिस के बीच भिडंत, गाड़ी के टायर में लगी गोली तब भी भाग निकले
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई के दौरान चार बड़े ड्रमों, पानी की टंकी और मटकों में भरे करीब 5000 लीटर वॉश और 60 लीटर देशी हथकढ़ी शराब बरामद की गई। जब्त सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में वृत्त सिरोही में एक अभियोग और सिरोही आबकारी थाना में एक साधारण अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आगे भी लगातार सघन जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।