सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: Ruckus over statement calling Mount Abu as Bangkok, Congress submits memorandum to CM Bhajanlal

Sirohi News: माउंटआबू को बैंकॉक बताने वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस ने CM भजनलाल के नाम सौंपा ज्ञापन; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Tue, 22 Jul 2025 06:40 PM IST
सार

Sirohi News: धार्मिक महत्ता वाले माउंटआबू को भाजपा नेत्री द्वारा बैंकॉक बताने वाले बयान पर सियासी बवाल मच गया। इसे लेकर कांग्रेस ने CM भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेत्री गीता अग्रवाल ने नाबालिग बालिकाओं से देह व्यापार कराए जाने का आरोप लगाया था। 

विज्ञापन
Sirohi News: Ruckus over statement calling Mount Abu as Bangkok, Congress submits memorandum to CM Bhajanlal
माउंटआबू नगर मंडल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंटआबू को लेकर भाजपा जिला मंत्री गीता अग्रवाल के हालिया बयान ने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजय रहाटकर की उपस्थिति में माउंटआबू को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें नाबालिग बालिकाओं से देह व्यापार और शहर को बैंकॉक जैसी छवि देने की बात कही गई थी।

Trending Videos

 
इस बयान के खिलाफ मंगलवार को माउंटआबू कांग्रेस कमेटी नगर मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी डॉ. अंशुप्रिया को सौंपा। ज्ञापन में बयान की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Jaipur News: चरागाहों पर अब नहीं चलेगा अवैध कब्जे का खेल, पंचायती राज विभाग सख्त; मंत्री मदन दिलावर ने यह कहा
 
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
ज्ञापन में कहा गया है कि माउंटआबू न सिर्फ एक पर्यटन स्थल है, बल्कि यह सनातन धर्म के 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास स्थान और हिंदू धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। यहां स्थित दशों दिशाओं से आए श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल क्षेत्र को विशेष महत्व देते हैं।

ऐसे में भाजपा मंत्री द्वारा दिया गया यह बयान न केवल शहर की छवि को धूमिल करता है, बल्कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और माउंटआबू की सामाजिक गरिमा पर सीधा हमला है।
 
‘यदि बयान सच है तो प्रशासन की विफलता’
माउंटआबू कांग्रेस कमेटी के नगर मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने ज्ञापन में कहा कि यदि भाजपा जिला मंत्री गीता अग्रवाल के बयान में तथ्य हैं, तो यह सीधे तौर पर प्रशासन, पुलिस और सरकार की नाकामी को दर्शाता है। भाटी ने मांग की कि प्रशासन इस बयान को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करे और यदि कोई संगठित देह व्यापार का नेटवर्क मौजूद है, तो उसके सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें सख्त सजा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा मंत्री का यह बयान राजनीतिक लाभ या सनसनी फैलाने के उद्देश्य से दिया गया है, तो यह एक बेहद आपत्तिजनक और दंडनीय कृत्य है, जिससे माउंटआबू की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है।
 
‘सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो होगा धरना प्रदर्शन’
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी एक पखवाड़े के भीतर इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो कांग्रेस कमेटी सहित विभिन्न धार्मिक संगठन सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन सनातन संस्कृति और माउंटआबू की गरिमा की रक्षा के लिए होगा।

यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar News: शराबी दोस्तों की कहासुनी में सिर पर सरिए से वार, एक की मौत; हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी
 
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिन पूर्व भाजपा की जिला मंत्री गीता अग्रवाल ने सिरोही जिले के माउंटआबू में आयोजित एक कार्यक्रम में यह चौंकाने वाला बयान दिया था कि माउंटआबू को देह व्यापार का अड्डा बनाया जा रहा है, जहां नाबालिग बालिकाओं को भी लाया जा रहा है और इसे बैंकॉक जैसा रूप दिया जा रहा है। यह बयान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष की उपस्थिति में दिया गया, जिससे मामले को और अधिक गंभीरता से लिया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed