{"_id":"69748571864745383b058186","slug":"discussion-held-regarding-preparations-for-district-level-republic-day-celebrations-in-sirohi-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3876309-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi: सिरोही में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, 25 जनवरी को सर केएम स्कूल में सजेगी सांस्कृतिक संध्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: सिरोही में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, 25 जनवरी को सर केएम स्कूल में सजेगी सांस्कृतिक संध्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
सिरोही में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 25 जनवरी की पूर्व संध्या पर सर केएम स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जिलेभर में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सिरोही में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 25 जनवरी की पूर्व संध्या पर सर केएम स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जिलेभर में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर अल्पा चौधरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में आत्मा सभागार में गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलेभर में उपखंड, तहसील, ग्राम एवं विद्यालय स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ध्वजारोहण के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Trending Videos
बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों की गंभीरता से मॉनिटरिंग कर कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों और शेष कार्यों की समीक्षा करते हुए सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: कुशलगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, विधायक रमिला खड़िया अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीओ मुकेश चौधरी, कोषाधिकारी अलकासिंह, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, राजीविका डीपीएम अंबिका राणावत, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित, डीओआईटी के उपनिदेशक वेणुगोपाल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई एवं प्रोग्रामर नेहा राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को शाम 7 बजे सर केएम स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष प्रस्तुतियां होंगी। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभक्ति, स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने के लिए जिले में 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं।