{"_id":"6973598744570c37f90395e7","slug":"eeco-car-rams-into-trailer-from-behind-driver-killed-damaged-vehicle-seized-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3872875-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: आबूरोड फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी ईको कार, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: आबूरोड फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी ईको कार, चालक की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
सार
आबूरोड में शुक्रवार सुबह फोरलेन पर हुए भीषण सड़क हादसे में ईको कार आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में चालक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि टक्कर के बाद काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
दुर्घटनाग्रस्त ईको कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के आबूरोड क्षेत्र में पालनपुर-सरूपगंज फोरलेन पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चांदमारी मस्जिद के पास एक ईको कार आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालक और आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे चालक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस और एनएच पेट्रोलियम टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से चालक को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से आबूरोड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह महिलाओं की मौत, तीन लोग हुए गंभीर घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जैसाराम पुत्र कपूराराम, निवासी सरूपगंज (जिला सिरोही) के रूप में हुई है। वह शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे ईको कार से सरूपगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान आबूरोड में चांदमारी मस्जिद के पास उसकी कार ट्रेलर से टकरा गई।
दुर्घटना के बाद फोरलेन पर यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद पुलिस और एनएच पेट्रोलियम टीम ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार और ट्रेलर को सड़क से हटवाकर किनारे खड़ा करवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू किया जा सका और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालक और आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे चालक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस और एनएच पेट्रोलियम टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से चालक को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से आबूरोड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की भिड़ंत में छह महिलाओं की मौत, तीन लोग हुए गंभीर घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जैसाराम पुत्र कपूराराम, निवासी सरूपगंज (जिला सिरोही) के रूप में हुई है। वह शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे ईको कार से सरूपगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान आबूरोड में चांदमारी मस्जिद के पास उसकी कार ट्रेलर से टकरा गई।
दुर्घटना के बाद फोरलेन पर यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद पुलिस और एनएच पेट्रोलियम टीम ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार और ट्रेलर को सड़क से हटवाकर किनारे खड़ा करवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू किया जा सका और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।