Sirohi: कांस्टेबल भर्ती की चयन सूची में विभिन्न श्रेणियों के 106 अभ्यर्थी चयनित, नियुक्ति से पहले करें यह काम
Sirohi News: सिरोही में कांस्टेबल भर्ती की चयन सूची जारी कर दी गई है। विभिन्न श्रेणियों के 106 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। नियुक्ति से पहले स्वास्थ्य परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करना अनिवार्य होगा।
विस्तार
सिरोही जिले में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय राजस्थान की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कांस्टेबल सामान्य (नॉन टीएसपी) के 56, कांस्टेबल चालक (नॉन टीएसपी) के 5, कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी) के 38 और कांस्टेबल चालक (टीएसपी) के 7 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयन सूची नियुक्ति से पूर्व की प्रक्रिया के तहत तैयार की गई है।
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के बाद तैयार हुई सूची
पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा 12 मई 2025 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला सिरोही में कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए 13 और 14 सितंबर 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा 9 दिसंबर 2025 को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, मंडोर रोड, जोधपुर में संपन्न हुई। सभी चरण पूरे होने के बाद चयन बोर्ड द्वारा अंतिम चयन सूची तैयार की गई।
वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगी जानकारी
चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जा रही है। इसके साथ ही यह सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरोही और रिजर्व पुलिस लाइन सिरोही के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जा रही है, ताकि अभ्यर्थी इसे आसानी से देख सकें।
नियुक्ति से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन अनिवार्य
चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले सभी निर्धारित औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और सभी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। इनमें समान पात्रता परीक्षा और कांस्टेबल भर्ती आवेदन पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण पत्र और विभिन्न शपथ पत्र शामिल हैं।
इन दस्तावेजों को जरूर रखें तैयार
इसमें चयनित अभ्यर्थियों को कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी चालक पद पर नियुक्ति से पूर्व की समस्त औपचारिकताएं स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन के लिए समस्त मूल प्रमाण पत्र निम्नानुसार प्रस्तुत करेंगे।
- समान पात्रता परीक्षा एवं कांस्टेबल भर्ती आवेदन पत्र, शारीरिक मापतौल एवं कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) प्रवेश पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी यदि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है तो प्रथम श्रेणी दण्डनायक या समकक्ष अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया गया जाति प्रमाण-पत्र
- विशेष (टीएसपी) मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मे आयु अंकित नहीं है तो)
- अंतिम शिक्षा ग्रहण करने वाले शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र एवं 02 राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (06 माह से पुराना नहीं हो तथा रिश्तेदार द्वारा जारी नहीं हो)
- राज्य सरकार के परिपत्र कर्माक प.6 (19) गृह-13/2006 दिनांक 22.05.2006 अनुसार राजकीय सेवा में नियुक्ति हेतु विवाह पंजीयन कराया जाना अनिवार्य किया गया है। तत्संबंधी विवाहित हो तो विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- 2 फोटो पहचान पत्र
- आर्थिक पिछडा वर्ग का प्रमाण पत्र (वर्ष 2024-25 की आय के आधार पर जारी विशेष योग्यता प्रमाण पत्र (एनसीसी/होमगार्ड/डिप्लोमा इत्यादि)
- दहेज नहीं लेने संबंधित शपथ पत्र
- दिनांक 01.06.2002 के बाद 02 से अधिक जीवित संतान नहीं होने बाबत शपथ पत्र
- एक से अधिक जीवित पत्नी नहीं होने बाबत शपथ पत्र
- विधवा के मामले में उसे अपने पति की मृत्यु का सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। तलाक शुदा होने की स्थिति में विवाह विच्छेद का दस्तोवेजी सबूत (डिकी आदेश)
- आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफता नहीं के संबंध में शपथ पत्र
- धुमपान, तम्बाकू का सेवन नहीं करने का शपथ पत्र
- 10 पासपोर्ट साइज रंगीन नवीनतम फोटो
- भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में एनओसी/डिस्चार्ज प्रमाण पत्र, पेंशनर प्रमाण पत्र
- यदि अभ्यर्थी राज्य कर्मचारी है तो राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र एवं नियोक्ता, विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar: बच्चों पर दबाव बर्दाश्त नहीं! जबरन सांता क्लॉज बनाने की मनाही, शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी
चालक पद और अन्य विशेष श्रेणियों के लिए अतिरिक्त शर्तें
कांस्टेबल चालक पद के चयनित अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से कम से कम एक वर्ष पूर्व का स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत करना होगा। भूतपूर्व सैनिक, राज्य कर्मचारी, विधवा या तलाकशुदा अभ्यर्थियों के लिए संबंधित दस्तावेज और प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से मांगे गए हैं।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया और नियुक्ति से जुड़ी किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए अभ्यर्थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरोही से संपर्क कर सकते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.