Sirohi: वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात, अजारी में मोर अभयारण्य बनाने की मांग
Sirohi: वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि मोर अभयारण्य के प्रस्ताव का परीक्षण वन विभाग के उच्चाधिकारी कर रहे हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की ओर से भी प्रस्ताव भेजा गया है।
विस्तार
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने हाल ही में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर सिरोही जिले के अजारी गांव में मोर अभयारण्य घोषित करने की मांग रखी। मंत्री शर्मा ने इस संबंध में हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया।
सिंघी ने मंत्री को बताया कि अजारी गांव में अतिप्राचीन मां सरस्वती मंदिर स्थित है, जहां बड़ी संख्या में मोरों का प्राकृतिक आवास है। स्थानीय लोग लंबे समय से मोरों के संरक्षण के लिए अभयारण्य की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि क्षेत्र की धार्मिक महत्ता और जैव विविधता को देखते हुए इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।
वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि मोर अभयारण्य के प्रस्ताव का परीक्षण वन विभाग के उच्चाधिकारी कर रहे हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की ओर से भी प्रस्ताव भेजा गया है। यदि राज्य सरकार स्तर पर सैद्धांतिक सहमति मिलती है तो जिला वन मंडल अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सिरोही के माध्यम से प्रस्ताव को तय प्रारूप में तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
पढ़ें: ऐतिहासिक गुरुपूर्णिमा महोत्सव, CM बोले- गुरु बिना कुछ नहीं; प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने खिलाई प्रसादी
सुनील सिंघी ने बताया कि अजारी का मां सरस्वती मंदिर देश के प्राचीनतम सरस्वती मंदिरों में से एक है, जहां देशभर से श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैरोंसिंह शेखावत ने भी अपने दौरे के दौरान यहां मोर अभयारण्य स्थापित करने की इच्छा जताई थी। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए मास्टरप्लान तैयार करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत से भी चर्चा कर उनका ध्यान इस विषय की ओर आकृष्ट कराया है।