Rajasthan Politics: 'हमारी शांति भंग करने वालों को हम छोड़ते नहीं'- राज्यपाल बागड़े ने कहा; सनातन पर भी बोले
Sirohi News: सिरोही में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी की शांति भंग नहीं करते हैं। यदि इसके बाद भी कोई हमारी शांति बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो हम उसे छोड़ते नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर...।
विस्तार
सिरोही में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मीडिया विंग के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन 2025 का शुभारंभ हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। इस आयोजन में देशभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और वेब मीडिया से जुड़े 1500 से अधिक पत्रकार, संपादक और संवाददाता भाग ले रहे हैं। चार दिन चलने वाले इस महासम्मेलन में शांति, एकता और विश्वास विषय पर मंथन और विचार-विमर्श होगा।
भारतीय संस्कृति पर राज्यपाल का दृष्टिकोण
समारोह में राज्यपाल बागड़े ने कहा कि भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है, जिसे हजार वर्षों से छिन्न-भिन्न करने की कोशिशें की गईं। उन्होंने बताया कि 1835 में मैकाले ने भारतीय शिक्षा पद्धति को बदलकर हमारी संस्कृति को कमजोर करने का प्रयास किया। बागड़े ने कहा कि जब विश्व में मात्र छह विश्वविद्यालय थे, तब भारत के पास नालंदा और तक्षशिला जैसे दो विशाल विश्वविद्यालय मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि जजिया कर लगाया गया, धर्म परिवर्तन कराए गए, लेकिन भारतीय संस्कृति नष्ट नहीं हुई, बल्कि और भी सशक्त हुई। इसका कारण यह है कि भारत ने हमेशा योगियों और महात्माओं की परंपरा को आगे बढ़ाया।
‘शांति भंग करने वालों को नहीं छोड़ेंगे’
राज्यपाल ने स्पष्ट कहा कि भारत कभी किसी पर आक्रमण नहीं करता और न ही किसी की शांति भंग करता है। उन्होंने जोड़ा कि सनातन धर्म ने कभी दूसरों पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन उस पर हमेशा टिप्पणी की गई। बागड़े ने कहा कि हम किसी की शांति भंग नहीं करते हैं। यदि इसके बाद भी कोई हमारी शांति बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो हम उसे छोड़ते नहीं हैं।
ब्रह्माकुमारीज़ और मीडिया की भूमिका की सराहना
राज्यपाल ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से संस्कृति को संरक्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने समाज में शांति, एकता और विश्वास कायम करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बल दिया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘लव मोहम्मद-लव सनातन’ बैनरों को लेकर बनी तनाव की स्थिति, प्रशासन की दखल से शांत हुआ मामला
सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर आगरा से आईं कत्थक और लोक नृत्य कलाकार श्वेता सागर ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि रायपुर से आईं गायिका सारदा नाथ ने स्वागत गीत से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन जयपुर की जोनल कोऑर्डिनेटर बीके चंद्रकला दीदी ने किया।
अन्य वक्ताओं ने भी रखे विचार
इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी दीदी, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय द्विवेदी, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. मानसिंह परमार, ब्रह्माकुमारीज़ मीडिया विंग के अध्यक्ष बीके करुणाभाई, मीडिया विंग की उपाध्यक्ष बीके सरला दीदी, राष्ट्रीय संयोजक बीके शांतनु भाई, ज्योतिषाचार्य डॉ. सोहिनी शास्त्री, पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजित पाठक समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने भी विचार साझा किए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘चुप रहे तो कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा’, मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी पर भड़के अंजुमन सचिव
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.