{"_id":"67ef6e9867bf1a5bc5005216","slug":"this-person-was-roaming-around-with-a-sharp-knife-in-abu-road-railway-station-area-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2797505-2025-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: आबूरोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धारदार चाकू के साथ घूम रहा था युवक, रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: आबूरोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धारदार चाकू के साथ घूम रहा था युवक, रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Fri, 04 Apr 2025 01:00 PM IST
सार
रेलवे पुलिस ने आबूरोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धारदार हथियार लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में जिले की पिंडवाड़ा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त वांछित आरोपी को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आबूरोड रेलवे स्टेशन सीमा क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे कोर्ट जोधपुर में पेश किया गया है।
Trending Videos
रेलवे पुलिस थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह, कांस्टेबल पहाड़ सिंह और ओमप्रकाश गश्त कर रहे थे। इस दौरान वीआईपी गेट से होते हुए एसी वेंटिंग हॉल के पीछे की ओर चांदमारी क्षेत्र में आबूरोड निवासी भंवर उर्फ अंका पुत्र हरिलाल राणा भील संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से धारदार चाकू बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और चाकू जब्त कर लिया गया। मामले की जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल रतन सिंह को सौंपा गया है।
डोडा पोस्त तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार
एक अन्य मामले में डोडा पोस्त तस्करी मामले में वांछित चल रहे इनामी आरोपी को पिंडवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनाराम उर्फ अनिल पुत्र चिमनाराम जाट (सारण) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। मामले के अनुसार 11 जनवरी 2024 को नाकाबंदी के दौरान चनणाराम उर्फ सुनील जाट को कार में चार थैलियों में कुल 362 ग्राम एमडी ड्रग्स ले जाते हुए पकड़ा गया था। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अनाराम उर्फ अनिल इस मामले में वांछित चल रहा था और लंबे समय से फरार था। लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डोडा पोस्त तस्करी में आरोपी गिरफ्तार