सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sri Ganganagar: Congress Candidate Secures Big Win in Zila Parishad Bypoll, Celebrations Erupt at Party Office

Sri Ganganagar News: जिला परिषद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की शानदार जीत, जिला कार्यालय में जश्न का माहौल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो Updated Fri, 22 Aug 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार

जिला परिषद के वार्ड 22 उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस उपचुनाव को चुनौती मानकर एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया। चुनाव परिणामों के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में पूरे दिन जश्न का माहौल रहा।

Sri Ganganagar: Congress Candidate Secures Big Win in Zila Parishad Bypoll, Celebrations Erupt at Party Office
परिणाम आने के बाद जीत का जश्न मनाते कांग्रेसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला परिषद वार्ड नंबर 22 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रिंपी लूना ने भाजपा को करारी शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की। इससे श्री गंगानगर जिला कांग्रेस में एक बार फिर उत्साह और जोश का माहौल बन गया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने रिंपी लूना का जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर भांगड़ा हुआ, लड्डू बांटे गए और पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया गया।

loader
Trending Videos


कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुर मगलानी ने इस जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत, लगन और टीम वर्क का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस उपचुनाव को चुनौती मानकर एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया। मगलानी ने कहा कि रिंपी लूना की जीत पूरी तरह कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है। कांग्रेस ने वोटर लिस्ट का गहराई से अध्ययन किया और हर मतदाता तक पहुंच बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से वोट चोरी के खुलासे का भी उल्लेख किया। मगलानी ने कहा कि इस खुलासे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह सतर्क रहे और भाजपा की हर चाल को नाकाम कर दिया।

ये भी पढ़ें: Dungarpur News: पंचायत राज उपचुनाव में भाजपा और बीएपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की, फिर खाली हाथ कांग्रेस

भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख चुनाव को टालने के लिए भाजपा ने वार्ड 22 से अपनी डायरेक्टर ममता से गुपचुप इस्तीफा दिलवाया और हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिससे चुनाव स्थगित हो गया लेकिन यह चाल उलटी पड़ी और उपचुनाव में मतदाताओं ने भाजपा को करारा जवाब दिया। मगलानी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने शानदार जीत हासिल की थी। अब इस उपचुनाव की जीत ने कार्यकर्ताओं का हौसला और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि हमें इस जोश और सतर्कता को आने वाले चुनावों तक बनाए रखना होगा। जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर सांसद कुलदीप इंदौरा, विधायक डूंगरराम गैदर, रूपेंद्रसिंह रूबी, शिमलादेवी नायक एडवोकेट, सोहन नायक, पूर्व विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी साझा की। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई, शहर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल झोरड़ और मंडल अध्यक्ष मन्नू लूना ने भी संबोधित करते हुए इस जीत को कांग्रेस की एकता और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक बताया। चुनाव परिणामों के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में पूरे दिन जश्न का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर नाचकर और फूल-मालाओं से रिंपी लूना का स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर की।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed