{"_id":"687f8313ce7fe4091002a9bc","slug":"looted-jewelery-from-elderly-woman-and-daughter-in-law-at-gunpoint-and-knife-point-sri-ganganagar-news-c-1-1-noi1340-3195625-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar: बदमाशों ने पिस्तौल और चाकू के बल पर बुजुर्ग महिला व पुत्रवधू से गहने छीने, वारदात CCTV में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar: बदमाशों ने पिस्तौल और चाकू के बल पर बुजुर्ग महिला व पुत्रवधू से गहने छीने, वारदात CCTV में कैद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर
Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो
Updated Tue, 22 Jul 2025 11:28 PM IST
सार
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर शहर के एक घर में घुसकर तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने व्यवसायी परिवार को पिस्तौल और चाकू के दम पर अपना शिकार बनाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीगंगानगर शहर के शांत माने जाने वाले पूजा कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। दो हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला और उसकी पुत्रवधू को पिस्तौल और चाकू दिखाकर सोने के गहने लूट लिए, जबकि तीसरा युवक बाइक पर बाहर खड़ा रहा। यह वारदात दोपहर करीब एक बजे गली नंबर 1 में स्थित संजय धानुका व सुनील धानुका के घर पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई।
Trending Videos
डेढ़ तोला चेन व सोने के कड़े लूटे
जानकारी के अनुसार, दो युवक घर में अचानक दाखिल हुए, जिनमें से एक के पास पिस्तौल और दूसरे के पास धारदार चाकू था। उस समय घर में बुजुर्ग महिला पुष्पा, उसकी पुत्रवधू सोनल, जेठ और जेठानी मौजूद थे। घर में घुसते ही एक युवक ने पुष्पा पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी देते हुए गले में पहनी डेढ़ तोला सोने की चेन लूट ली। वहीं, दूसरे युवक ने सोनल को चाकू दिखाकर डराया और उसके दोनों हाथों में पहने सोने के कड़े उतार लिए। लूट के दौरान सोनल का हाथ भी मरोड़ा गया और लगातार धमकाया गया कि विरोध किया तो गोली मार देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Alwar Murder: पत्नी के लिए मासूम की जघन्य हत्या, तांत्रिक के कहने पर चाचा ने दी बलि; खून निकालकर कलेजी...
बाहर खड़ी सफाई कर्मचारी को भी बनाया बंधक
लुटेरे इतने बेखौफ थे कि उन्होंने घर के बाहर सफाई कर रही एक महिला की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उसे घर के भीतर जबरन ले गए। इसके बाद भीतर मौजूद परिवार को हथियार दिखाकर दहशत में डाल दिया और वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद मोहल्ले में हड़कंप
लूटपाट के बाद जैसे ही बदमाश बाहर निकले, तीसरा युवक जो बाइक पर पहले से मौजूद था, तीनों को लेकर मौके से फरार हो गया। बदमाशों के फरार होते ही पीड़ित परिवार ने शोर मचाया, जिस पर आस-पास के लोग जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सदर थानाप्रभारी सुभाष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित पुष्पा और सोनल से घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्यवसायी परिवार बना निशाना, लूट से गहरा आघात
बताया जा रहा है कि संजय धानुका और सुनील धानुका का हनुमानगढ़ मार्ग स्थित अग्रवाल ट्रस्ट के सामने कुर्सियों का कारोबार है और उनका परिवार शहर में सम्मानित माना जाता है। घर में दिनदहाड़े हुई लूट से परिवार के सदस्य सदमे में हैं और मोहल्ले में भी भय का माहौल है।
यह भी पढ़ें- Bikaner News: वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, पेट्रोल डालकर महिला रेंजर को जिंदा जलाने की कोशिश; मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने वारदात को बेहद गंभीर मानते हुए आस-पास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। नाकाबंदी कर शहर के विभिन्न मार्गों पर जांच की जा रही है, वहीं लूट के तरीके से यह आशंका भी जताई जा रही है कि बदमाश किसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।