सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sri Ganganagar News: New SP Dr. Amrita Duhan took charge of the district

Sri Ganganagar News: नई एसपी डॉ. अमृता दुहन ने संभाला जिले का पदभार, अपराध पर सख्ती का संकेत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो Updated Fri, 25 Jul 2025 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार

आईपीएस डॉ. अमृता दुहन ने श्रीगंगानगर एसपी का पदभार ग्रहण किया और प्रेस वार्ता में गैंगस्टरों को चेतावनी देते हुए अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को प्राथमिकता बताया। नशा तस्करी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया।

Sri Ganganagar News: New SP Dr. Amrita Duhan took charge of the district
अपराध गोष्ठी को संबोधित करती नई एसपी डॉ. अमृता दुहन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डॉ. अमृता दुहन आईपीएस ने श्रीगंगानगर जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालने के बाद ही शाम 4 बजे श्रीगंगानगर पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं और कार्ययोजना स्पष्ट की। डॉ. दुहन ने जनता की सुरक्षा को अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बताया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में गैंगस्टरों को चेतावनी दी, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी मंशा जिले में संगठित अपराध पर लगाम लगाने की है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, जो सुशासन के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

loader
Trending Videos


परिवादियों के लिए संवेदनशीलता और त्वरित न्याय
नव-नियुक्त एसपी ने सभी थाना/कार्यालयों पर आने वाले परिवादियों और पीड़ितों की तत्काल सुनवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर शीघ्र न्याय दिलाया जाए। यह पहल निश्चित रूप से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने में सहायक होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में भी दुष्कर्म का केस दर्ज, नाबालिग ने लगाए गंभीर आरोप

नशा तस्करी और अपराध पर अंकुश लगाने हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी
डॉ. दुहन ने आमजन के लिए एक समर्पित मोबाइल नंबर 87645-13201 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए नशा तस्करी सहित सभी तरह के अपराधों के बारे में गोपनीय सूचना दी जा सकती है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, जो नागरिकों को निडर होकर जानकारी साझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। हालांकि, डॉ. दुहन के पदभार ग्रहण करने के दिन ही श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी में एक बड़ी और दुखद घटना सामने आई है। एक बुजुर्ग महिला की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई। यह घटना जिले में अपराध की स्थिति और नई एसपी के सामने मौजूद चुनौतियों को उजागर करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed