{"_id":"6793cdc2a4c13606f503d7cd","slug":"sri-ganganagar-28-thousand-banned-intoxicating-pills-caught-were-to-be-supplied-in-ghadasana-2025-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar : नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित 28 हजार गोलियां पकड़ीं, घड़साना में होनी थी सप्लाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar : नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित 28 हजार गोलियां पकड़ीं, घड़साना में होनी थी सप्लाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 24 Jan 2025 10:58 PM IST
सार
नशे के लिए इस्तेमाल में आने वाली प्रतिबंधित दवा की एक बड़ी खेप स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ी है। जिला कलेक्टर ने इस दवा के बेचान पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। सीएमएचओ ने बताया कि इस दवा के यहां पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के लिए बेचने ले जाई जा रही 28 हजार नशे की गोलियां पकड़ी हैं। इन गोलियों के बेचान पर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला और डीआई गौरीशंकर ने ये दवाएं जब्त कर सदर थाना पुलिस के सुपुर्द की हैं। अब आगामी कार्रवाई पुलिस करेगी।
Trending Videos
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जिले के एक कूरियर सर्विस पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा पहुंची है, जो घड़साना सप्लाई होने वाली है। इसके बाद टीम गठित कर यूआईटी मार्ग पर स्थित कूरियर कंपनी के गोदाम पर पहुंचे और सर्च करने पर सूचना की पुष्टि हुई। पुलिस ने यहां से दो कर्टन से 28 हजार गोलियां बरामद की हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी में सामने आया है कि ये गोलियां अंबाला से यहां पहुंचीं और घड़साना सप्लाई की जानी थीं। विभाग ने गोलियां जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया है। बहरहाल पुलिस पंजाब से यह माल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।