{"_id":"66e8e8880aad5129f308a1e8","slug":"sri-ganganagar-medical-and-health-department-action-doctor-running-clinic-without-degree-arrested-2024-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganaganagar : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहा डॉक्टर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganaganagar : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहा डॉक्टर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 17 Sep 2024 07:55 AM IST
सार
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के पुरानी आबादी क्षेत्र में बिना लाइसेंस एवं डिग्री के चल रहे एक क्लीनिक पर दबिश दी। विभाग ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत कार्रवाई करते हुए क्लीनिक संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय पर एक अवैध चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग की पीएचएस गायत्री राठौड़ एवं कलेक्टर डॉ. मंजू के निर्देशों पर सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के निर्देशन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कर्ण आर्य एवं डीसीओ अमनदीप कौर ने यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ पुरानी आबादी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।
Trending Videos
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि एक सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत पुरानी आबादी रवि चौक स्थित क्लिनिक एंड पाइल्स केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां रोहिडांवाली निवासी राजीव कुमार पुत्र भंवरलाल माहर अवैध चिकित्सकीय गतिविधि करते हुए मिला। विभाग की टीम ने यहां एक मरीज भेजकर सत्यापन भी करवाया, जिससे पुष्टि हुई कि उक्त युवक बिना लाइसेंस एवं डिग्री के मरीजों की जांच करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि यहां निरीक्षण के दौरान करीब 35 तरह की दवाएं एवं सर्जिकल उपकरण मिले हैं। क्लीनिक के अलावा यहां अवैध रूप से दवा का बेचान करना भी पाया गया, जिसके चलते आरोपी के विरुद्ध दो मामलों में मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि आगामी दिनों में भी ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।