{"_id":"6943d50042592fd34e0ab6ab","slug":"sri-ganganagar-news-small-town-dream-big-achievement-gitali-from-sri-ganganagar-tops-clat-2026-nationwide-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar News: छोटे शहर की बड़ी उड़ान, श्री गंगानगर की गीताली ने CLAT-2026 में देशभर में किया टॉप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar News: छोटे शहर की बड़ी उड़ान, श्री गंगानगर की गीताली ने CLAT-2026 में देशभर में किया टॉप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 18 Dec 2025 03:52 PM IST
सार
CLAT-2026 परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाली श्री गंगानगर की गीताली गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में आप क्या हासिल कर सकते हैं इसका अंदाजा खुद को भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए रोजाना का लक्ष्य तय करना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
श्री गंगानगर की गीताली ने क्लैट में किया टॉप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्री गंगानगर की गीताली गुप्ता ने CLAT-2026 परीक्षा में देशभर में पहली रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब श्री गंगानगर के किसी छात्र ने क्लैट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है। इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।
Trending Videos
अपनी सफलता पर गीताली गुप्ता ने कहा कि यह सफर न तो बहुत आसान था और न ही बहुत कठिन। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेरा परिवार हमेशा खड़ा रहा, उसी सहयोग की वजह से मैं यह मुकाम हासिल कर पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में ‘सेम’ की बढ़ती मार; 2 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित, लोकसभा में गूंजा मुद्दा
गीताली ने आगे पढ़ाई करने और CLAT की तैयारी कर रहे छात्रों को संदेश दिया कि जो करना चाहते हैं, वही करें और किसी भी तरह के दबाव में न आएं। हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में आप क्या हासिल कर सकते हैं, इसका अंदाजा खुद को भी नहीं होता। गीताली ने कहा कि कानून की पढ़ाई के बाद करियर के कई विकल्प खुलते हैं। निजी कंपनियों से लेकर सेना और अन्य सेवाओं तक कानून के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
मेहनत को लेकर पूछे गए सवाल पर गीताली ने कहा कि पढ़ाई के लिए रोजाना का लक्ष्य तय करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक दिन में क्या पढ़ना है, यह पहले से तय करें और नियमित रूप से पढ़ाई करें। लगातार मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। गीताली गुप्ता की इस उपलब्धि ने श्री गंगानगर के छात्रों के लिए नई प्रेरणा पेश की है और यह साबित किया है कि छोटे शहरों से भी देश के टॉप रिजल्ट हासिल किए जा सकते हैं।