{"_id":"67c28e1bfd9ece468e0b1871","slug":"sri-ganganagar-weather-changed-due-to-two-days-of-rain-visibility-decreased-due-to-dense-fog-cold-increased-2025-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar: दो दिन की बारिश से बदला मौसम, घनी धुंध के कारण घटी विजिबिलिटी, ठंड का असर तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar: दो दिन की बारिश से बदला मौसम, घनी धुंध के कारण घटी विजिबिलिटी, ठंड का असर तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 01 Mar 2025 10:03 AM IST
सार
बीते दो दिनों से जिले के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है और इसी के साथ घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में फिर से बारिश की संभावना जताई है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में लगातार दो दिन हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 12°C दर्ज किया गया। बारिश के बाद बढ़ी ठंड से लोगों को सर्दी का एहसास हुआ, जबकि घनी धुंध के कारण सड़क पर वाहन चालकों को विजिबिलिटी कम होने की समस्या झेलनी पड़ी।
Trending Videos
शनिवार सुबह घनी धुंध के कारण वाहन धीमी गति से चले, जिससे स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर-पूर्वी हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। सुबह बादलों के बीच दोपहर तक धूप निकलने के आसार रहे, लेकिन आगामी दिनों में फिर से बारिश की संभावना जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कल बीकानेर और चूरू में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे सड़कों और खेतों में सफेद चादर बिछ गई। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में शनिवार को भी मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।