{"_id":"6880b244ad3e3b63d2009699","slug":"three-robbery-cases-exposed-three-youths-arrested-in-secret-sri-ganganagar-news-c-1-1-noi1340-3199173-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar News: आठ घंटे में सुलझाई लूट की गुत्थी, तीन आरोपी बापर्दा गिरफ्तार, टायर ब्रस्टर से रोकी बाइक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar News: आठ घंटे में सुलझाई लूट की गुत्थी, तीन आरोपी बापर्दा गिरफ्तार, टायर ब्रस्टर से रोकी बाइक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर
Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो
Updated Wed, 23 Jul 2025 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार
कल शहर की पूजा कॉलोनी में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने आठ घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूट की तीन अन्य वारदातें भी कबूल की हैं।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
शहर की पूजा कॉलोनी में बुजुर्ग महिला और उसकी पुत्रवधू से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज आठ घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें फिलहाल बापर्दा रखा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में ही लूट की तीन अन्य वारदातों का भी खुलासा हो गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पूजा कॉलोनी में लूट की घटना के बाद सीआई देवेंद्र सिंह ने टीम के साथ साधुवाली में भारतमाला रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान पुलिस थाना घमूड़वाली के सिपाही नाजम सिंह ने सीआई देवेंद्र सिंह को सूचना दी कि वे कोतवाली थाना के सिपाही रामप्रताप के साथ घमूड़वाली क्षेत्र में हुई लूट के आरोपियों की तलाश में थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि पूजा कॉलोनी की लूट में शामिल तीन संदिग्ध युवक एक बिना नंबर की काली बाइक पर करणपुर बाईपास तिराहे पर खड़े थे। उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे तेज गति से मिर्जेवाला की ओर भाग निकले।
पुलिस ने तत्काल साधुवाली चौकी को सूचना देकर टायर ब्रस्टर के साथ भारतमाला रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद करणपुर की दिशा से एक तेज रफ्तार बाइक आती दिखी, जिस पर तीन युवक सवार थे। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। इस पर सिपाही हेमराज को इशारा कर टायर ब्रस्टर सड़क पर बिछाने के निर्देश दिए गए। ब्रस्टर से टायर पंचर हो गए और बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया। गिरने से तीनों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में होंगे शामिल, अमेरिका के लिए हुए रवाना
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंग्रेज अली पुत्र अयूब खां (उम्र 28), शेर खां पुत्र रहमत अली (उम्र 23), दोनों निवासी खेरूवाला, थाना सादुलशहर और करण कुमार पुत्र कश्मीरी लाल (उम्र 21), निवासी करड़वाला रोड, सादुलशहर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक धारदार घंडासा (कापा) और एक फोल्डेबल चाकू बरामद किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 12 जुलाई की रात थाना घमूड़वाली क्षेत्र के बींझबायला गांव, 20 जुलाई की रात थाना जवाहर नगर क्षेत्र के के-ब्लॉक और 22 जुलाई को दिन में थाना सदर क्षेत्र में पिस्तौल व चाकू की नोक पर लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। इस प्रकार पूजा कॉलोनी में हुई लूट की घटना का आठ घंटे में खुलासा कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इस पूरी कार्रवाई में सिपाही नाजम सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में सीआई देवेंद्र सिंह, एएसआई विजेंद्र कुमार, सिपाही भरतलाल, वीरेंद्र गोदारा, उग्रसेन, राकेश कुमार, हेमराज, जितेंद्र मीणा, दलीप, ओमप्रकाश, भीमसेन डीआर, रामप्रताप (कोतवाली), दिनेश, नायब सिंह (घमूड़वाली थाना) सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पूजा कॉलोनी में लूट की घटना के बाद सीआई देवेंद्र सिंह ने टीम के साथ साधुवाली में भारतमाला रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान पुलिस थाना घमूड़वाली के सिपाही नाजम सिंह ने सीआई देवेंद्र सिंह को सूचना दी कि वे कोतवाली थाना के सिपाही रामप्रताप के साथ घमूड़वाली क्षेत्र में हुई लूट के आरोपियों की तलाश में थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि पूजा कॉलोनी की लूट में शामिल तीन संदिग्ध युवक एक बिना नंबर की काली बाइक पर करणपुर बाईपास तिराहे पर खड़े थे। उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे तेज गति से मिर्जेवाला की ओर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने तत्काल साधुवाली चौकी को सूचना देकर टायर ब्रस्टर के साथ भारतमाला रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद करणपुर की दिशा से एक तेज रफ्तार बाइक आती दिखी, जिस पर तीन युवक सवार थे। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। इस पर सिपाही हेमराज को इशारा कर टायर ब्रस्टर सड़क पर बिछाने के निर्देश दिए गए। ब्रस्टर से टायर पंचर हो गए और बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया। गिरने से तीनों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में होंगे शामिल, अमेरिका के लिए हुए रवाना
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंग्रेज अली पुत्र अयूब खां (उम्र 28), शेर खां पुत्र रहमत अली (उम्र 23), दोनों निवासी खेरूवाला, थाना सादुलशहर और करण कुमार पुत्र कश्मीरी लाल (उम्र 21), निवासी करड़वाला रोड, सादुलशहर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक धारदार घंडासा (कापा) और एक फोल्डेबल चाकू बरामद किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 12 जुलाई की रात थाना घमूड़वाली क्षेत्र के बींझबायला गांव, 20 जुलाई की रात थाना जवाहर नगर क्षेत्र के के-ब्लॉक और 22 जुलाई को दिन में थाना सदर क्षेत्र में पिस्तौल व चाकू की नोक पर लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। इस प्रकार पूजा कॉलोनी में हुई लूट की घटना का आठ घंटे में खुलासा कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इस पूरी कार्रवाई में सिपाही नाजम सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में सीआई देवेंद्र सिंह, एएसआई विजेंद्र कुमार, सिपाही भरतलाल, वीरेंद्र गोदारा, उग्रसेन, राकेश कुमार, हेमराज, जितेंद्र मीणा, दलीप, ओमप्रकाश, भीमसेन डीआर, रामप्रताप (कोतवाली), दिनेश, नायब सिंह (घमूड़वाली थाना) सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।