{"_id":"688372e5615969090f0f687a","slug":"uncontrolled-bike-collided-with-truck-two-youths-died-sri-ganganagar-news-c-1-1-noi1340-3207268-2025-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar News: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकराने से दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar News: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकराने से दो युवकों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर
Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो
Updated Sat, 26 Jul 2025 09:50 AM IST
सार
श्रीकरणपुर शहर से करीब दो किलोमीटर दूर गजसिंहपुर रोड पर एक अनियंत्रित बाइक अज्ञात ट्रक से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालक ने सड़क किनारे शवों को देखकर पुलिस को हादसे की सूचना दी।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे श्रीकरणपुर शहर से करीब दो किलोमीटर दूर गजसिंहपुर रोड पर एक अनियंत्रित बाइक अज्ञात ट्रक से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही श्रीकरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया।
पुलिस के अनुसार सड़क किनारे खून से लथपथ दो युवकों के शव देखने के बाद वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर श्रीकरणपुर थाने से सब-इंस्पेक्टर बेगराज मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस चालक दीपक शर्मा को बुलाया और एम्बुलेंस से दोनों शवों को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।
ये भी पढ़ें: Karauli News: करौली-हिंडौन मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, वैन को पिकअप ने टक्कर मारी, चार महिलाओं की मौत
मृतकों में से एक की पहचान उसके कपड़ों में मिले आधार कार्ड से 3 टी गांव निवासी विजय के रूप में हुई, जबकि दूसरे की पहचान रामलाल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी 41 पी थाना रायसिंहनगर के रूप में की गई है। युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई, जो थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच गए।
एसआई बेगराज मीणा ने बताया कि जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात को केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 3 टी में विजय के घर पर थे। वहां से वे बाइक पर सवार होकर निकले, लेकिन परिजनों को उन्होंने कुछ नहीं बताया। गजसिंहपुर रोड पर एक मैरिज पैलेस के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार सड़क किनारे खून से लथपथ दो युवकों के शव देखने के बाद वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर श्रीकरणपुर थाने से सब-इंस्पेक्टर बेगराज मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस चालक दीपक शर्मा को बुलाया और एम्बुलेंस से दोनों शवों को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Karauli News: करौली-हिंडौन मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, वैन को पिकअप ने टक्कर मारी, चार महिलाओं की मौत
मृतकों में से एक की पहचान उसके कपड़ों में मिले आधार कार्ड से 3 टी गांव निवासी विजय के रूप में हुई, जबकि दूसरे की पहचान रामलाल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी 41 पी थाना रायसिंहनगर के रूप में की गई है। युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई, जो थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच गए।
एसआई बेगराज मीणा ने बताया कि जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात को केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 3 टी में विजय के घर पर थे। वहां से वे बाइक पर सवार होकर निकले, लेकिन परिजनों को उन्होंने कुछ नहीं बताया। गजसिंहपुर रोड पर एक मैरिज पैलेस के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।