सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Tonk: Public representative's water supply minister's mega campaign at your doorstep, know what is special

Tonk: जनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का महाअभियान, जानिये क्या है खास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक Published by: टोंक ब्यूरो Updated Mon, 10 Feb 2025 10:59 AM IST
सार

ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और गांवों में आधारभूत विकास को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम में प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी टोंक में टोडारायसिंह के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान एवं आधारभूत विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

विज्ञापन
Tonk: Public representative's water supply minister's mega campaign at your doorstep, know what is special
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का जनप्रतिनिधि आपके द्वार महाअभियान - फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी रविवार को अपने गृह जिले टोंक के विधानसभा क्षेत्र टोडारायसिंह के दौरे पर रहे। उन्होंने देर शाम तक लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुना। साथ ही पात्र लोगों को आवासीय पट्टे सौंपकर तथा कचरा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Trending Videos


इस दौरान सीईओ परशुराम धानका, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, तहसीलदार राहुल शर्मा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार जैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामचंद्र गुर्जर समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


जनसुनवाई के दौरान चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी समस्याएं लिखकर दें और उसमें अपना नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज करें, ताकि आपको अगले 15 दिन में फोन से तथा लिखित में सूचना दी जा सकें। जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण नियत समय पर करें तथा नहीं हो सकने वाले काम का कारण उसे लिखित में बताएं। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को कार्यालय के चक्कर कटवाने वाले लापरवाह अधिकारियों व कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान एवं आधारभूत विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। ग्रामीणजन प्राथमिकता के आधार पर काम बताएं ताकि आगामी 4 साल में चरणबद्ध रूप से क्षेत्र का विकास किया जा सके। राजमहल, बोटूंदा, कंवरावास, सालग्यावास में फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या के समाधान के लिए 21 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इसे शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा। इस पर चारों ग्राम पंचायतों के लोगों ने जलदाय मंत्री का आभार जताया।

जलदाय मंत्री ने थड़ोली, बोटूंदा समेत अन्य गांवों में कचरा पात्र गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गांव में साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। इससे हम कई बीमारियों से बचे रहते हैं। उन्होंने बोटूंदा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को आवासीय पट्टे सौंपे।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जलदाय मंत्री चौधरी ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, मां वाउचर योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना समेत अन्य जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, वंचित वर्ग के कल्याण के लिए सदैव साथ खड़ी है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed