सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News: Children take to streets to save Aravalli range, environmental rally held near Fateh Sagar Lake

Udaipur News: अरावली बचाने और खनन के खिलाफ सड़कों पर उतरे बच्चे, फतेहसागर झील किनारे निकाली पर्यावरण रैली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Tue, 23 Dec 2025 10:40 PM IST
सार

Udaipur News: उदयपुर में अरावली में खनन के विरोध में स्कूली बच्चों ने फतेहसागर झील किनारे रैली निकाली। बच्चों और शिक्षकों ने अरावली को पर्यावरण, भूजल और जीवन के लिए जरूरी बताते हुए सरकार से फैसले पर पुनर्विचार की मांग की।

विज्ञापन
Udaipur News: Children take to streets to save Aravalli range, environmental rally held near Fateh Sagar Lake
उदयपुर में अरावली बचाने सड़कों पर उतरे बच्चे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला में खनन को मंजूरी दिए जाने के फैसले के विरोध में जनआंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में उदयपुर में स्कूली बच्चे भी अरावली के संरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे और पर्यावरण बचाने की आवाज बुलंद की।

Trending Videos

 
फतेहसागर झील किनारे बच्चों की जागरूकता रैली
उदयपुर की प्रसिद्ध फतेहसागर झील के किनारे बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली। ‘सेव अरावली’ लिखी तख्तियां थामे बच्चों ने देवाली छोर से फतेहसागर पाल तक मार्च करते हुए नारेबाजी की और अरावली पर्वतमाला को बचाने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अरावली को बताया जीवन और प्रकृति की ढाल
रैली में शामिल बच्चों ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला प्राकृतिक संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह भूजल स्तर को बनाए रखने के साथ-साथ पर्यावरण और मानव जीवन की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। बच्चों का कहना था कि अरावली हम सभी के लिए सुरक्षा कवच है, जिसे कमजोर करने की कोशिशें चिंता का विषय हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: नागौर में CM भजनलाल के कार्यक्रम स्थल पर जा रहे 150 प्रदर्शनकारी हिरासत में, कांग्रेस नेता भी शामिल; जानें
 
शिक्षकों ने भी जताई पर्यावरणीय चिंता
स्कूल शिक्षकों ने रैली के दौरान कहा कि अरावली के कारण क्षेत्र का ग्राउंड वाटर सुरक्षित है और लोगों को शुद्ध हवा तथा ऑक्सीजन मिलती है। उन्होंने खनन की अनुमति को पर्यावरण के लिए घातक बताते हुए सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की।
 
आम लोगों का मिला समर्थन
रैली फतेहसागर झील की पाल के पास संपन्न हुई, जहां मौजूद आम नागरिकों ने बच्चों के इस पर्यावरणीय संदेश का समर्थन किया। लोगों ने अरावली संरक्षण को आने वाली पीढ़ियों के लिए जरूरी बताते हुए आंदोलन को मजबूती देने की बात कही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed