{"_id":"692ef439c5aca169a20c409d","slug":"lawyers-stopped-the-dsps-car-in-the-udaipur-court-the-head-constable-accused-of-assaulting-a-lawyer-was-allowed-to-leave-after-being-put-on-the-line-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3692964-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: उदयपुर कोर्ट में वकीलों का हंगामा, डीएसपी की गाड़ी रोककर की नारेबाजी, पुलिसकर्मी लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: उदयपुर कोर्ट में वकीलों का हंगामा, डीएसपी की गाड़ी रोककर की नारेबाजी, पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:23 PM IST
सार
पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा वकील के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में आक्रोशित वकीलों ने आज कोर्ट परिसर में डीएसपी को गाड़ी को रोककर नारेबाजी की।
विज्ञापन
वकीलों ने कोर्ट परिसर में डीएसपी की गाड़ी रोकी
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर शहर की अदालत में मंगलवार को वकीलों ने जोरदार हंगामा कर कोर्ट परिसर में डीएसपी अशोक चंदेल की गाड़ी को रोक लिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
दरअसल तीन दिन पहले शहर के नाई थाने में एक वकील के साथ पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वकीलों में भारी नाराजगी फैल गई। इसी विरोध के चलते आज बड़ी संख्या में वकील कोर्ट परिसर में एकत्र हुए। जैसे ही डीएसपी अशोक चंदेल वहां पहुंचे, वकीलों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें: Jodhpur: कुड़ी भगतासनी थाने में वकील से दुर्व्यवहार मामला, हाईकोर्ट सख्त, SHO सस्पेंड; IPS अधिकारी करेंगे जांच
स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी ने उदयपुर एसपी योगेश गोयल को मामले की जानकारी दी। एसपी ने तत्काल मोबाइल के जरिए संबंधित हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। इसके बाद भी वकील अपनी मांगों पर अड़े रहे और लंबे समय तक विरोध जारी रखा। बाद में अधिकारियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की समझाइश के बाद वकीलों ने डीएसपी की गाड़ी को कोर्ट से बाहर जाने दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में जोधपुर में भी वकील के साथ पुलिसकर्मी की अभद्रता का मामला सामने आया था, जिससे पुलिस-वकील विवाद को लेकर प्रदेशभर के वकीलों में आक्रोश देखा जा रहा है।
Trending Videos
दरअसल तीन दिन पहले शहर के नाई थाने में एक वकील के साथ पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वकीलों में भारी नाराजगी फैल गई। इसी विरोध के चलते आज बड़ी संख्या में वकील कोर्ट परिसर में एकत्र हुए। जैसे ही डीएसपी अशोक चंदेल वहां पहुंचे, वकीलों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jodhpur: कुड़ी भगतासनी थाने में वकील से दुर्व्यवहार मामला, हाईकोर्ट सख्त, SHO सस्पेंड; IPS अधिकारी करेंगे जांच
स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी ने उदयपुर एसपी योगेश गोयल को मामले की जानकारी दी। एसपी ने तत्काल मोबाइल के जरिए संबंधित हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। इसके बाद भी वकील अपनी मांगों पर अड़े रहे और लंबे समय तक विरोध जारी रखा। बाद में अधिकारियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की समझाइश के बाद वकीलों ने डीएसपी की गाड़ी को कोर्ट से बाहर जाने दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में जोधपुर में भी वकील के साथ पुलिसकर्मी की अभद्रता का मामला सामने आया था, जिससे पुलिस-वकील विवाद को लेकर प्रदेशभर के वकीलों में आक्रोश देखा जा रहा है।