Rajasthan News: पीएम मोदी की यात्रा पर रोत-राठौड़ आमने-सामने, 'कुलपति इतिहास का अध्यन करें', बोले BJP अध्यक्ष
Udaipur News: बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास पीएम के हाथों होने पर एतराज जताते हुए इसे क्षेत्र के साथ घोर अन्याय बताया। उनके इस बयान पर अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा पलटवार किया है।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा को लेकर प्रदेश की सियासत में घमासान छिड़ गया है। बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों करवाने पर आपत्ति जताते हुए इसे क्षेत्र के साथ अन्याय बताया। उनके इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रोत के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और पलटवार किया।
दरअसल, सांसद रोत ने सोशल मीडिया X पर लिखा था कि माही परमाणु बिजलीघर इस क्षेत्र के लिए एक घातक परियोजना साबित होने वाली है। इसका वर्षों से स्थानीय लोग कड़ा विरोध जता रहे हैं। परियोजना में नियम विरुद्ध जाकर आदिवासी समुदाय की भूमि अवाप्ति की गई है। विस्थापित आदिवासी परिवारों के उचित मुआवजे सहित कई मांगों को नहीं माना गया है। आदिवासी सहित विभिन्न समुदायों के कड़े विरोध के बाद भी प्रधानमंत्री @narendramodi जी, आप इस परियोजना का शिलान्यास कार्यक्रम करके इस क्षेत्र के साथ घोर अन्याय कर रहे हो।
रोत के आरोपों पर राठौड़ का पलटवार
राठौड़ ने कहा कि रोत की बातों से बांसवाड़ा की जनता सहमत नहीं है। जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित हुई है, उन्हें बाजार भाव से कहीं अधिक मुआवजा दिया गया है और लोग इस परियोजना से खुश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रोत समाज को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं, जबकि जनता विकास चाहती है। राठौड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि रोत अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं तो अपने एजेंडे और योजनाओं पर बात करें, न कि समाज में दरार डालने की कोशिश करें।
कुलपति के बयान पर भी जताई आपत्ति
प्रेस वार्ता के दौरान राठौड़ ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान को भी गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि इतिहास की अधूरी जानकारी के आधार पर किसी शासक की प्रशंसा करना उचित नहीं है। मिश्रा ने माफी मांगी है, इसका मतलब है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास है। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय जांच कमेटी गठित करेगा और समीक्षा के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: नगर निकाय चुनावों में देरी पर चुनाव आयोग को हाईकोर्ट की फटकार, तुरंत कदम उठाने के निर्देश
राहुल गांधी पर साधा निशाना
राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग की विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर उठाए सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि SIR चुनावी प्रक्रिया का नियमित हिस्सा है और हर बार होता है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे बाहरी लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना देशहित के खिलाफ है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस खुद वोट चोरी की राजनीति करती रही है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी 1970 में मतदाता बनीं, जबकि वे 1983 में भारतीय नागरिक हुईं।
मोदी की यात्रा को बताया ऐतिहासिक अवसर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बांसवाड़ा यात्रा ऐतिहासिक होगी और यह आदिवासी अंचल के लिए विकास की नई दिशा तय करेगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा संगठन इस दौरे को पूरी गंभीरता से ले रहा है और इसे जनता तक संदेश पहुंचाने का बड़ा अवसर मान रहा है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: पूर्व मंत्री के हाल जानने SMS पहुंचे बेनीवाल, नरेश मीणा आंदोलन के समर्थन में सरकार पर साधा निशाना
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.