उदयपुर पर्यटन नगरी उदयपुर में अवैध गतिविधियों पर सख्ती करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सायरा थाना क्षेत्र के विस्मा गांव स्थित इंद्रप्रस्थ हेरिटेज होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार और रेव पार्टी के मामले में पुलिस ने 39 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 31 युवक और 8 युवतियां शामिल हैं। इसके साथ ही संयोजक राजेश शर्मा, ऋषभ राजपूत और होटल संचालक मूलाराम को भी हिरासत में लिया गया है।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि होटल में देर रात तक तेज आवाज में साउंड सिस्टम पर पार्टी, शराब परोसने, मुजरा और अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां रेव पार्टी का आयोजन किया जाना था, जिसके लिए दिल्ली से युवतियों को बुलाया गया था। पुलिस इस तरह की अवैध गतिविधिया चलाने वाले पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल इंद्रप्रस्थ में अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा है। इसके बाद सायरा थाना पुलिस ने गोगुंदा पुलिस के सहयोग से होटल पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कई युवक-युवतियां कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सभी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
यह भी पढे़ं- Rajasthan: जर्मन दंपति सहित छह लोग हिरासत में, बॉर्डर एरिया में किराए के घर में चल रहा था अवैध चर्च-धर्मांतरण
पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और शराब जब्त की है। जांच में यह भी सामने आया है कि होटल संचालक मूलाराम होटल को किराए पर लेकर अवैध गतिविधियां संचालित करवा रहा था गुरुवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने मामले में पीटा एक्ट, आबकारी अधिनियम और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसपी योगेश गोयल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां उदयपुर की पर्यटन छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हैं। पुलिस अवैध धंधों में लिप्त लोगों पर लगातार नजर रखे हुए है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।