{"_id":"67d1cfc6303738e6dd017cb1","slug":"bihar-news-burnt-dead-body-of-an-unknown-girl-found-murder-case-jahanabad-bihar-police-investigation-2025-03-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder Case : युवती की झाड़ी में मिली अधजली लाश, नहीं हो सकी पहचान; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"Real Estate","title_hn":"Real Estate","slug":"real-estate"}}
Murder Case : युवती की झाड़ी में मिली अधजली लाश, नहीं हो सकी पहचान; जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जहानाबाद
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 12 Mar 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : उम्र लगभग 18 से 20 साल के बीच हो सकती है। दोनों पैर में पायल भी हैं, लेकिन उनकी चमक अब समाप्त हो चुकी है। पैर और हाथ के नाखून रंगे हुए हैं। कपड़ा के साथ साथ पूरा शरीर जल चुका है। लोगों ने कहा यह इस इलाके की नहीं है। अब पहचान करना कठिन है।
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
जहानाबाद में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत विशुनगंज थाना क्षेत्र के लौहगढ के पास की है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ी में शव को देखा। महिला की जली हुई लाश मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने घटना की सूचना विशुनगंज और बराबर थाना को दी। सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। काफी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें - Bihar Police : होली से पहले शराब पार्टी कर रहा था थाने का चौकीदार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की हो रही किरकिरी
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि शव किसी युवती का है, जिसकी उम्र लगभग उम्र 18 से 20 साल के बीच हो सकती है। उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि युवती की हत्या दूसरी जगह की गई है और साक्ष्य मिटाने के उदेश्य से यहां लाकर शव को पेट्रोल छिड़कर जलाया गया है। हालांकि शव पूरी तरह से नहीं जल पाया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर अधजले शव को जब्त कर पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में बराबर थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि शव देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है। उन्होंने कहा कि युवती की जीभ बाहर निकली हुई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शव देखने के बाद लोगों का दिल दहल उठा। लोगों का कहना है कि हत्यारे ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दहेज विवाद या पारिवारिक तनाव में युवती की हत्या की गई होगी। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि युवती अकेले कहीं जा रही हो और बदमाशों ने उसे मारकर फेंक दिया। कारण जो भी हो, स्थानीय लोगों ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।