{"_id":"67ebfd0cec00ac412108eac5","slug":"bihar-news-pattern-of-studies-in-government-schools-will-change-books-and-uniforms-provided-2025-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : सरकारी स्कूल में पढ़ाई का पैटर्न बदलेगा; किताब और पोशाक पर भी बड़ी घोषणा","category":{"title":"Real Estate","title_hn":"Real Estate","slug":"real-estate"}}
Bihar : सरकारी स्कूल में पढ़ाई का पैटर्न बदलेगा; किताब और पोशाक पर भी बड़ी घोषणा
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 01 Apr 2025 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News : बिहार में शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। छठी से आठवीं कक्षा तक को भी हाई स्कूल में जोड़ने की तैयारी है। अप्रैल में पिछली कक्षा के रिवीजन का प्लान बनाया गया है। और अप्रैल में ही किताब और पोशाक देने का भी एलान किया गया।
शिक्षा विभाग
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ साथ अन्य कई बदलाव करने जा रही है। यह बड़ा बदलाव छठी से शुरू होगी। दरअसल छठी से आठवीं कक्षा तक को हाई स्कूल में जोड़ने की तैयारी है। अप्रैल में पिछली कक्षा के रिवीजन का प्लान बनाया गया है। इसके साथ साथ अब बच्चों को पोशाक के साथ-साथ किताबें भी दी जाएँगी। बिहार सरकार ने यह एलान किया है कि यह बदलाव अप्रैल महीने से ही किया जायेगा।
Trending Videos
जानिए क्या क्या हो रहे बदलाव
1. कक्षा 2 से कक्षा 8 के सभी छात्रों के लिए अप्रैल महीने में रिविजन कक्षा चलाई जाए, जिसमें पिछली कक्षा के सिलेबस का रिविजन कराया जायेगा। इसमें विशेषकर गणित, विज्ञान एवं रिडिंग पर विशेष जोर दिया जाए। अप्रैल माह के अंत में पुनः रिविजन कार्य की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए ई-शिक्षा कोष के माध्यम से सभी विद्यालयों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा
विज्ञापन
विज्ञापन
2. सभी कक्षाओं के लिए पोशाक की राशि अगले 15 दिनों में उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही साथ कक्षा 1-8 तक किताबें भी उपलब्ध करा दी जाएँगी। इनका वितरण सभी छात्रों के बीच समय पर कर दिया जाए। लाईब्रेरी में भी बहुत सारी किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसका उपयोग बच्चे कर सकें।
3. सभी विद्यार्थियों को इस वर्ष पोशाक की राशि अप्रैल माह में ही दी जा रही है। मार्च माह में भी पोशाक की राशि दी गई थी। अतः सभी बच्चों के पास अब चार सेट कपडे के लिए राशि उपलब्ध है। अब सभी बच्चे युनिफॉर्म में ही विद्यालय आयेंगे। सभी बच्चों में यह अनुशासन सिखाएँ कि वे यूनिफार्म में ही विद्यालय आएँ।