{"_id":"6805111dde7bb3d7bd008f21","slug":"bihar-news-young-man-applied-vermilion-to-girl-bhagalpur-bihar-police-love-affair-love-story-love-you-2025-04-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Love Affair : ट्रेन से उतरते ही डाल दिया मांग में सिंदूर, लड़की ने कहा- मांग भर ही दिया है, अब घर नहीं जाएंगे","category":{"title":"Real Estate","title_hn":"Real Estate","slug":"real-estate"}}
Love Affair : ट्रेन से उतरते ही डाल दिया मांग में सिंदूर, लड़की ने कहा- मांग भर ही दिया है, अब घर नहीं जाएंगे
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sun, 20 Apr 2025 08:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Love Affair : यह प्यार नहीं है, क्यों कि युवक की यह हरकत प्रेम को कलंकित करने के साथ-साथ समाज को भी एक गलत संदेश देती है। यह दोनों तरफ का प्यार था या एकतरफा, इसका पता नहीं, लेकिन लड़की ने यह जरुर कहा कि- 'मांग तो भर ही दिया है, अब घर नहीं जाएंगे।'
पुलिस ले गई थाना
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक हंगामा शुरू हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामें की वजह यह थी कि एक युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में अचानक सिंदूर भर दिया। यह देखकर लड़की के परिजन भड़क उठे और उस युवक के साथ मारपीट करने लगे। हालांकि वहां मौजूद अन्य यात्रियों और आरपीएफ के जवानों ने आकर बीच-बचाव कर युवक को बचाया। यह घटना भागलपुर के प्लेटफॉर्म संख्या -1 की है।
Trending Videos
यह खबर भगी पढ़ें -Bihar: मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे बक्सर, कहा- पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी केवल कुर्सी के लिए है
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन से उतरते ही मांग में डाल दिया सिंदूर
युवक की पहचान मुंगेर जिले के बरियारपुर निवासी सूरज कुमार (25) के रूप में की गई है, जिसने अपनी प्रेमिका (21) से मिलने के लिए डाउन जमालपुर साहेबगंज पैसेंजर ट्रेन से भागलपुर आया था। लड़की भी अपने परिजन के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए साहिबगंज जा रही थी। दोनों एक ही ट्रेन में सफर कर रहे थे। जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर के भागलपुर पहुंचते ही लड़की प्लेटफॉर्म पर उतरी, और इसी दौरान सूरज ने मौका पाकर प्रेमिका की मांग में सिंदूर डाल दिया।
यह खबर भी पढ़ें -Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के गांव, परिवार को जानें
जीआरपी ने कराया मामला शांत
लड़की की मांग में सिंदूर डालते ही हंगामा शुरू हो गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों और जीआरपी के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ और फिर दोनों पक्ष प्लेटफार्म से स्टेशन परिसर से बाहर आ गए। लेकिन सड़क पर आते ही फिर हंगामा होने लगा। उनलोगों को हंगामा करते देख ट्रैफिक पुलिस ने 112 को कॉल करके स्थानीय पुलिस को बुला लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली थाना ले गये। जांच और पूछताछ के आधार पर स्पष्ट हुआ कि लड़की बालिग है, और बरियारपुर में रहकर बीए पार्ट वन की पढ़ाई कर रही है।
मांग भर ही दिया है, अब घर नहीं जाएंगे
पूछताछ के दौरान आरोपी सूरज ने बताया कि वह लड़की को पिछले 6 साल से जानता है। उसने यह भी बताया कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। वहीं, लड़की ने कहा कि वह सूरज को सिर्फ 4-5 माह से जानती है। जब लड़की इंटर की पढ़ाई करती थी तो कोचिंग में सूरज से उसकी जान-पहचान हुई। तभी से दोनों एक दूसरे को जानते हैं। पुलिस ने जब लड़की से पूछा कि क्या वह लड़के के साथ रहना चाहती है, तो उसने गुस्से में जवाब दिया कि मांग तो भर ही दिया है, अब घर नहीं जाएंगे। थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।