सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Video ›   Real Estate ›   Jitu Patwari reached among the farmers, what demand did he make from the Mohan governm

PCC Chief Jitu Patwari : किसानों के बीच पहुंचे जीतू पटवारी, मोहन सरकार से ये क्या मांग कर दी?

Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Sat, 11 Oct 2025 12:34 PM IST
Jitu Patwari reached among the farmers, what demand did he make from the Mohan governm
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को आष्टा मंडी का अचानक दौरा कर किसानों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को हर हाल में राहत मिलनी चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े हों। पटवारी ने मांग की कि सरकार विशेष कैबिनेट बैठक बुलाकर प्रति एकड़ 20 हजार रुपये की सीधी सहायता राशि दे और फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द कराए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार यह राहत राशि देती है, तो वे स्वयं मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का सम्मान करेंगे।

पटवारी ने सोयाबीन किसानों के लिए घोषित 5300 रुपये की भावांतर योजना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए भ्रामक साबित हुई, क्योंकि उन्हें वादे के अनुसार पूरी राशि नहीं मिली। किसानों को केवल 700 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान हुआ, जबकि उन्हें 5300 रुपये का वादा किया गया था।

मंडी में किसानों ने बताया कि जिनके पास चार एकड़ भूमि है, उन्हें इस बार केवल चार क्विंटल सोयाबीन की उपज मिली। समर्थन मूल्य 3950 रुपये प्रति क्विंटल के अनुसार उन्हें करीब 16 हजार रुपये ही प्राप्त हुए, जबकि सामान्य उपज और उचित भाव मिलने पर 80 हजार रुपये तक की आमदनी हो सकती थी। फसल की खराबी और कम दामों के कारण किसानों पर गंभीर आर्थिक संकट छा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Recommended

VIDEO : खड़ामुख-होली मार्ग पर 26 घंटे बाद बहाल हुआ यातायात, पलटे सीमेंट से लदे ट्रक को हटाया

03 Jan 2025
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed