{"_id":"67db0497bae9cc735607a118","slug":"bihar-news-criminals-arrested-in-robbery-case-kankadbagh-patna-bihar-police-2025-03-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : एक करोड़ की डकैती मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, शहर के पॉश एरिया में हुई थी लूट","category":{"title":"Real Estate","title_hn":"Real Estate","slug":"real-estate"}}
Bihar : एक करोड़ की डकैती मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, शहर के पॉश एरिया में हुई थी लूट
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 19 Mar 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : राजधानी के पॉश एरिया में दिन-दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक करोड़ की लूट कर के पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए थे। अब पुलिस का दावा है कि सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है।
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पटना के कंकड़बाग में एक करोड़ के लूट करने वाले आरोपियों में से दो को पुलिस ने खोज निकाला है। उन आरोपियों की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीका निवासी देवव्रत सिंह का पुत्र राज रौशन उर्फ मुकेश गुप्ता है। वहीं दूसरे अपराधी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं की गई है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़िए -Bihar: तेजस्वी यादव ने यह क्या किया? गिरिराज सिंह को कूदना पड़ा मैदान में, शिवराज सिंह चौहान को लिखी चिट्ठी
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में एसपी सदर अभिनव ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रत्न कॉम्प्लेक्स के निजी प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में एक करोड़ की लूट हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सीसीटीवी को खंगाला और फिर टेक्नीकल टीम की मदद से सभी आरोपियों की पहचान की गई। उन आरोपियों में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
एसपी सदर अभिनव ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस पटना के बोरिंग रोड, कंकड़बाग, अथमलगोला, बख्तियारपुर समेत 12 से अधिक जगहों पर छापेमारी चल रही है। उन्होंने बताया कि सेल की भी पूरी टीम लगी हुई है। एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कंकड़बाग के थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 1 करोड़ 75 लाख में जमीन खरीदने की डील हुई थी। होली से पहले ही बयाना देना था लेकिन, होली के बाद रुपए लेकर पीड़ित पक्ष आया। जमीन रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बिशप स्कॉट स्कूल के पास आरोपियों ने दिखाई थी। आवेदक पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बिका बिहार कॉलोनी निवासी स्व० महेश शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार ने थाना को दिए गये आवेदन में 01 करोड़ रुपये लूट के आधार पर कंकड़बाग थाना कांड सं0-245/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था।