Mehbooba Mufti: कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं महबूबा मुफ्ती, जन्मदिन पर जानें उपलब्धियां
1999 में महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर से सांसद का चुनाव लड़ा लेकिन उमर अब्दुल्ला से हार गईं। बाद में महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और पीडीपी की उपाध्यक्ष बनीं।


विस्तार
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजनीति में कई बड़े नाम हैं, इन्हीं दिग्गज नामों में एक महिला भी शामिल है। जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाली यह महिला महबूबा मुफ्ती हैं। महबूबा मुफ्ती आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। महबूबा मुफ्ती को जम्मू कश्मीर की सबसे दमदार महिला राजनेता माना जाता है। कई दिग्गज नेताओं और अलगाववादियों के बीच एक महिला ने प्रदेश की कमान संभाली और कार्यकाल के दौरान कई बड़े निर्णय लिए। महबूबा मुफ्ती के पिता मोहम्मद सईद भी एक राजनेता थे, जिनके निधन के बाद पीडीपी को एक नए उम्मीदवार की तलाश थी। पार्टी की कमान मुफ्ती ने संभाली और भाजपा संग गठबंधन कर अपनी सरकार बनाई। आइए जानते हैं जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के जीवन से जुड़ी रोचक बातें।
महबूबा मुफ्ती का शुरुआती जीवन
मुफ्ती एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 22 मई 1959 को कश्मीर के अनंतनाग जिले में मोहम्मद मुफ्ती सैयद और मां गुलशन नजीर के घर हुआ। मोहम्मद मुफ्ती सैयद देश के गृह मंत्री रह चुके थे और राज्य के पूर्व सीएम भी। जब 1989 में आतंकवादियों ने एयरप्लेन हाईजैक किया तो यात्रियों में महबूबा मुफ्ती की बहन रुबिया भी शामिल थीं और उस दौरान उनके पिता देश के गृहमंत्री थे।
महबूबा मुफ्ती कितना पढ़ी लिखी हैं?
मुफ्ती मे कश्मीर यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। पिता के निधन के बाद उन्होंने पीडीपी की कमान संभाली। मुफ्ती शादीशुदा थीं लेकिन राजनीति में सक्रिय होने से पहले उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया। उनकी दो बेटियां हैं, एक का नाम इल्तिजा और दूसरी इर्तिका।
महबूबा मुफ्ती का राजनीतिक सफर
अपने करियर की शुरुआत में महबूबा मुफ्ती कांग्रेस के साथ रहीं। 1996 में जब राज्यसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस के टिकट पर जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कराई। उस दौरान कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की सरकार थी। 1999 में महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर से सांसद का चुनाव लड़ा लेकिन उमर अब्दुल्ला से हार गईं। बाद में महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और पीडीपी की उपाध्यक्ष बनीं।
वर्ष 2002 के राज्यसभा चुनाव में महबूबा ने पहलगाम सीट से जीत दर्ज कराई। वर्ष 2004 लोकसभा चुनाव में अनंतनाग सीट और 2014 के चुनाव में भी जीत दर्ज कराई। बाद में मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने भाजपा से गठबंधन करके चुनाव जीता और कश्मीर में सरकार बनाई। पहले उनके पिता मुख्यमंत्री बने लेकिन उनके निधन के बाद महबूबा मुफ्ती को राज्य की सत्ता मिली और वह पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं।
कमेंट
कमेंट X