{"_id":"6816eb110811e3770405da61","slug":"rajasthan-jodhpur-parineeti-bishnoi-become-yoga-teacher-know-about-her-2025-05-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Parineeti Bishnoi: जानें कौन हैं परिणीति विश्नोई, जो 10 साल की उम्र में बन गईं योग गुरु","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
Parineeti Bishnoi: जानें कौन हैं परिणीति विश्नोई, जो 10 साल की उम्र में बन गईं योग गुरु
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 04 May 2025 04:02 PM IST
विज्ञापन
सार
10 साल की परिणीति विश्नोई स्कूल के अलावा अलग-अलग जगहों पर मुफ्त शिविर लगाकर लोगों को योगा सिखाती है। राजस्थान के अलावा उन्होंने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी अपना शिविर लगाया है।

जानें कौन हैं परिणीति विश्नोई
- फोटो : instagram

Trending Videos
विस्तार
वो कहावत है न कि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती..... इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया है परिणीति बिश्नोई ने। महज 10 साल की उम्र में उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके लोग सपने देखते हैं। बड़ी से बड़ी हस्तियां उनके काम की सराहना कर चुकी हैं। 10 साल की परिणीति बिश्नोई अपने टेलेंट से दुनियाभर में नाम कमा रही हैं। दरअसल, राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली परिणीति बिश्नोई एक योग टीचर हैं। वो बड़े-बड़े लोगों को भी योग सिखाती हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये परिणीति लाखों लोगों को योग से जुड़े टिप्स देती हैं, ताकि लोग फिट रहें।
कौन हैं परिणीति विश्नोई
जानकारी के मुताबिक, परिणीति विश्नोई जोधपुर से 13 किलोमीटर दूर लूणी तहसील के भागासनी गांव की रहने वाली है। उन्होंने अपने पिता रामचंद्र विश्नोई से ही योग सीखा है। वो खुद डीपीएस स्कूल पाली रोड में योग टीचर हैं, जिस वजह से परिणीति का जुड़ाव योग से काफी बचपन से ही है। परिणीति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने पिता से योग करना सीखा। इसके बाद फिर धीरे-धीरे उन्होंने योग की बारीकियां सीखी और अब तो वो लाखों लोगों को प्रेरित कर रही हैं।
9 लाख से ज्यादा हैं फॉलोअर्स
आपको बता दें कि वर्तमान समय में परिणीति के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी वीडियो देखकर उनसे प्रेरित होते हैं। 10 साल की परिणीति कठिन से कठिन योग भी बड़ी आसानी से कर देती हैं, जिस वजह से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर योग गुरु बाबा रामदेव, पंजाब सीएम भगवंत मान, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, उद्योगपति आनंद महिंद्रा और वसुंधरा राजे जैसी नामचीन हस्तियां परिणीति के योग की तारीफ कर चुके हैं। इतना ही नहीं वो योग गुरु रामदेव के साथ मंच पर योग भी कर चुकी हैं।
पीएम से मिलने का है सपना
परिणीति का सपना है कि वह एक दिन देश के ओलंपिक में खेलकर गोल्ड मेडल जीतेंगी। इस सपने को पूरा करने के बाद वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं। क्योंकि पीएम मोदी ने देशभर में योग को बढ़ावा दिया है। वैसे तो उन्हें कई जगहों पर सम्मानित भी किया जा चुका है, लेकिन मात्र 10 साल की उम्र में उन्हें मारवाड़ गौरव के सम्मान से सम्मानित किया गया था, जो उनके लिए काफी गर्व की बात है।
विज्ञापन
Trending Videos
कौन हैं परिणीति विश्नोई
जानकारी के मुताबिक, परिणीति विश्नोई जोधपुर से 13 किलोमीटर दूर लूणी तहसील के भागासनी गांव की रहने वाली है। उन्होंने अपने पिता रामचंद्र विश्नोई से ही योग सीखा है। वो खुद डीपीएस स्कूल पाली रोड में योग टीचर हैं, जिस वजह से परिणीति का जुड़ाव योग से काफी बचपन से ही है। परिणीति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने पिता से योग करना सीखा। इसके बाद फिर धीरे-धीरे उन्होंने योग की बारीकियां सीखी और अब तो वो लाखों लोगों को प्रेरित कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
9 लाख से ज्यादा हैं फॉलोअर्स
आपको बता दें कि वर्तमान समय में परिणीति के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी वीडियो देखकर उनसे प्रेरित होते हैं। 10 साल की परिणीति कठिन से कठिन योग भी बड़ी आसानी से कर देती हैं, जिस वजह से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर योग गुरु बाबा रामदेव, पंजाब सीएम भगवंत मान, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, उद्योगपति आनंद महिंद्रा और वसुंधरा राजे जैसी नामचीन हस्तियां परिणीति के योग की तारीफ कर चुके हैं। इतना ही नहीं वो योग गुरु रामदेव के साथ मंच पर योग भी कर चुकी हैं।
पीएम से मिलने का है सपना
परिणीति का सपना है कि वह एक दिन देश के ओलंपिक में खेलकर गोल्ड मेडल जीतेंगी। इस सपने को पूरा करने के बाद वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं। क्योंकि पीएम मोदी ने देशभर में योग को बढ़ावा दिया है। वैसे तो उन्हें कई जगहों पर सम्मानित भी किया जा चुका है, लेकिन मात्र 10 साल की उम्र में उन्हें मारवाड़ गौरव के सम्मान से सम्मानित किया गया था, जो उनके लिए काफी गर्व की बात है।