सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   Tamil Nadu Women Priests Complete Archakar Training Know About Them

Women Priests: मिलिए तमिलनाडु की महिला पुरोहितों से, कोई बीएससी तो किसी ने किया है परास्नातक

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 08 Jun 2024 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री स्टालिन की घोषणा के साथ ही तीन महिलाओं को राज्य के इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इन तीनों महिलाओं ने अर्चकार यानी पुरोहित की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इन तीनों महिलाओं की ट्रेनिंग तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथ मंदिर, श्रीरंगम से पूरी हुई है।

Tamil Nadu Women Priests Complete Archakar Training Know About Them
Women Priests - फोटो : Facebook
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Tamil Nadu Women Priests: महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार दिलाने के लिए सराहनीय फैसला लिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने महिलाओं को काबिलियत के आधार पर पुरोहित बनने का मौका दिया है, यानी महिलाएं भी अपन पूजा-अर्चना का कार्य करेंगी और मंदिर में पुजारी बनने के लिए सक्षम हो सकती हैं। इसके लिए योग्य महिलाओं को पुराहिताई की ट्रेनिंग दी जाएगी। फैसले की घोषणा करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि 'द्रविड़ियन मॉडल ऑफ गवर्नेंस' के मुताबिक महिलाएं भी मंदिरों में पुरोहिताई कर सकती हैं।

Trending Videos


तीन महिला पुरोहितों की ट्रेनिंग पूरी

मुख्यमंत्री स्टालिन की घोषणा के साथ ही तीन महिलाओं को राज्य के इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इन तीनों महिलाओं ने अर्चकार यानी पुरोहित की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इन तीनों महिलाओं की ट्रेनिंग तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथ मंदिर, श्रीरंगम से पूरी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कौन हैं तमिलनाडु की तीनों महिला पुरोहित

राज्य के प्रमुख मंदिरों में पुरोहित का कार्य करने वाली इन तीन महिला पुरोहितों के नाम एस कृष्णवेणी, एम राम्या और रंजीता है। एस कृष्णवेणी, एम राम्या और रंजीता पहली तीन महिलाएं हैं, जिन्होंने अर्चकार ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग ली है। तीनों महिला अर्चकारों को वैष्णव मंदिरों में सहायक पुरोहित के पद पर नियुक्ति मिलेगी।

कितना पढ़ी लिखी हैं तीनों महिला पुरोहित

तीनों ही महिला पुरोहित शिक्षित और योग्य हैं। एम राम्या के पास परास्नातक की डिग्री है। उन्होंने पुजारी बनने को लेकर अपनी खुशी  जाहिर करते हुए बताया कि वह ईश्वर की सेवा करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग ली, ताकि बड़े मंदिरों में नियुक्ति मिले और सीखने का मौका मिले। दूसरी पुरोहित कृष्णवेणी ने गणित में बीएससी पास किया है। कृष्णवेणी के पिता और दादाजी गांव के मरियम्मन मंदिर में सेवा करते थे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed