{"_id":"650800f1fa634ab73c0cde25","slug":"tamil-nadu-women-priests-complete-archakar-training-know-about-them-2023-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Women Priests: मिलिए तमिलनाडु की महिला पुरोहितों से, कोई बीएससी तो किसी ने किया है परास्नातक","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
Women Priests: मिलिए तमिलनाडु की महिला पुरोहितों से, कोई बीएससी तो किसी ने किया है परास्नातक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sat, 08 Jun 2024 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री स्टालिन की घोषणा के साथ ही तीन महिलाओं को राज्य के इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इन तीनों महिलाओं ने अर्चकार यानी पुरोहित की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इन तीनों महिलाओं की ट्रेनिंग तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथ मंदिर, श्रीरंगम से पूरी हुई है।

Women Priests
- फोटो : Facebook

Trending Videos
विस्तार
Tamil Nadu Women Priests: महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार दिलाने के लिए सराहनीय फैसला लिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने महिलाओं को काबिलियत के आधार पर पुरोहित बनने का मौका दिया है, यानी महिलाएं भी अपन पूजा-अर्चना का कार्य करेंगी और मंदिर में पुजारी बनने के लिए सक्षम हो सकती हैं। इसके लिए योग्य महिलाओं को पुराहिताई की ट्रेनिंग दी जाएगी। फैसले की घोषणा करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि 'द्रविड़ियन मॉडल ऑफ गवर्नेंस' के मुताबिक महिलाएं भी मंदिरों में पुरोहिताई कर सकती हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
तीन महिला पुरोहितों की ट्रेनिंग पूरी
मुख्यमंत्री स्टालिन की घोषणा के साथ ही तीन महिलाओं को राज्य के इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इन तीनों महिलाओं ने अर्चकार यानी पुरोहित की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इन तीनों महिलाओं की ट्रेनिंग तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथ मंदिर, श्रीरंगम से पूरी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन हैं तमिलनाडु की तीनों महिला पुरोहित
राज्य के प्रमुख मंदिरों में पुरोहित का कार्य करने वाली इन तीन महिला पुरोहितों के नाम एस कृष्णवेणी, एम राम्या और रंजीता है। एस कृष्णवेणी, एम राम्या और रंजीता पहली तीन महिलाएं हैं, जिन्होंने अर्चकार ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग ली है। तीनों महिला अर्चकारों को वैष्णव मंदिरों में सहायक पुरोहित के पद पर नियुक्ति मिलेगी।
कितना पढ़ी लिखी हैं तीनों महिला पुरोहित
तीनों ही महिला पुरोहित शिक्षित और योग्य हैं। एम राम्या के पास परास्नातक की डिग्री है। उन्होंने पुजारी बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह ईश्वर की सेवा करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग ली, ताकि बड़े मंदिरों में नियुक्ति मिले और सीखने का मौका मिले। दूसरी पुरोहित कृष्णवेणी ने गणित में बीएससी पास किया है। कृष्णवेणी के पिता और दादाजी गांव के मरियम्मन मंदिर में सेवा करते थे।
कमेंट
कमेंट X