सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Administrative reshuffle in Himachal Gandharv Rathore appointed DC Hamirpur Know who got posted where

Transfers In HP: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल, गंधर्व राठौर को लगाया डीसी हमीरपुर; जानें किसे कहां मिली तैनाती

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 12 Jan 2026 08:56 PM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। फेरबदल में सचिवालय से लेकर जिला स्तर तक महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

Administrative reshuffle in Himachal Gandharv Rathore appointed DC Hamirpur Know who got posted where
तबादले। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले व तैनाती के आदेश जारी किए हैं।फेरबदल में सचिवालय से लेकर जिला स्तर तक महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किया गया है।
Trending Videos

अमरजीत सिंह को उपायुक्त हमीरपुर से स्थानांतरित कर सचिव सहकारिता बनाया गया है। सी पॉलरासु को इस पद के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अमरजीत सिंह बीते दिनों की सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। गंधर्व राठौर को विशेष सचिव कार्मिक से हटाकर उपायुक्त हमीरपुर नियुक्त किया गया है। वर्ष 2007 बैच की आईएएस अधिकारी शैनाॅमोल ए. को सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं एफए और आरपीजी) के साथ-साथ शिमला मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे पहले सचिव (आयुष) का अतिरिक्त दायित्व भी संभाल रही हैं। विनोद कुमार को कांगड़ा मंडलायुक्त से हटाकर सचिव (तकनीकी शिक्षा) नियुक्त किया गया है। वे कांगड़ा मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

दलीप कुमार नेगी जो अब तक प्रतीक्षारत थे, को विशेष सचिव (राज्य कर एवं आबकारी) बनाया गया है। उन्हें विशेष सचिव (उद्योग एवं गृह) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। दिव्यांशु सिंगल को प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम नियुक्त किया गया है। वे चिकित्सा सेवाएं निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। नेत्रा मेटी को एसडीएम पालमपुर से नगर निगम आयुक्त पालमपुर नियुक्त किया गया है। वे एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार भी निभाएंगी। सचिन शर्मा को एसडीएम अंब से अतिरिक्त उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए), शिमला लगाया गया है।

सचिव पद पर पदोन्नति हुए सुदेश कुमार मोख्टा के  तबादला आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। प्रदेश प्रशासनिक सेवा में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव और निर्देशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजीव कुमार  को कई अहम विभागों के दायित्वों के साथ-साथ अब विशेष सचिव (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलबीर सिंह राणा को उपायुक्त (राहत एवं पुनर्वास) तलवाड़ा (राजा का तालाब) नियुक्त किया गया है। संजीत शर्मा को एसडीएम थुनाग (मंडी) बनाया गया है, जबकि रमेश कुमार को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। सुमेध शर्मा को संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं नियुक्त किया गया है। गणेश ठाकुर को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम पालमपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed