सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   January 26, 2026 Republic Day celebrations at Ridge Maidan today Governor to take the salute at the parade

26 January 2026 Republic Day: रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह आज, राज्यपाल लेंगे परेड की सलामी; सुरक्षा कड़ी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 26 Jan 2026 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार

26 January 2026 Republic Day: सोमवार को ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर रिज मैदान पर परेड कमांडर लेफ्टिनेंट शाश्वत तिवारी जेएंडके राईफल के अगुवाई में मार्च पास्ट होगी। पढ़ें पूरी खबर...

January 26, 2026 Republic Day celebrations at Ridge Maidan today Governor to take the salute at the parade
Republic Day 2026 - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बर्फबारी से ढकी वादियों के बीच ऐतिहासिक रिज मैदान पर सोमवार को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। सुबह 11:00 बजे शुरू होने वाले समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान परेड, विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला-जम्मू कश्मीर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, एकलव्य कला मंच, हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रथम वाहिनी आईआरबीएन बनगढ़, ऊना, सांस्कृतिक दल हमीरपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला-उत्तराखंड और जिला शिमला का सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे। समारोह के दौरान पहली बार रिज मैदान पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। 

Trending Videos

गणतंत्र दिवस पर रिज मैदान पर परेड कमांडर लेफ्टिनेंट शाश्वत तिवारी जेएंडके राईफल के अगुवाई में मार्च पास्ट होगी। इसके अलावा सेना प्रथम जेएंडके राइफल, जतोग, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस टुकड़ी, सशस्त्र सीमा बल, सेना पाइप बैंड (प्रथम जे एंड के राइफल जतोग), पंजाब पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस तृतीय वाहिनी आईआरबीएन पंडोह, हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रथम वाहिनी आईआरबीएन बनगढ, द्वितीय वाहिनी आईआरबीएन सकोह, हिमाचल प्रदेश पुलिस (महिला), यातायात पुलिस, प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड, गृह रक्षक टुकड़ी (पुरुष), गृह रक्षक टुकड़ी (महिला), गृह रक्षक बैंड, डाक सेवा, पूर्व सैनिक टुकड़ी, राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी (बाल और कन्या), राष्ट्रीय सेवा योजना (बाल और कन्या), भारत  स्काउट एवं गाइड और हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन की टुकड़ी मार्च पास्ट करेगी। समारोह के दौरान ऐतिहासिक रिज मैदान पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। धमाके की धमकी के बाद अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रिज पर निकलेगी 18 विभागों की झांकियां
रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर शस्त्र प्रदर्शन प्रथम, जेएंडके राइफल जतोग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, फोरेंसिक सेवा निदेशालय, वन विभाग, पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत बोर्ड, शिक्षा विभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला, नगर निगम शिमला, हिम ऊर्जा, ग्रामीण विकास विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी। इनमें विकास और आम जनता के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। चौड़ा मैदान में रविवार शाम तक इन झांकियों को अंतिम रूप देने का काम जारी रहा।

धमाकों की धमकी के बाद पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, होटलों में खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
रिज पर मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले जिला शिमला में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। शिमला पुलिस शहर के होटलों में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों के बारे में जानकारियां जुटा रही है, तो वहीं होटल संचालकों को भी बिना पहचान पत्र के किसी को भी कमरा नहीं देने की सख्त हिदायत दी है। इसके साथ ही सभी ठहरने वाले लोगों का रिकाॅर्ड भी जांचा जा रहा है। इसके अलावा शोघी में बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। उपायुक्त शिमला की ईमेल पर धमकी भरा ईमेल आने के बाद से ही पुलिस, सीआईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। समारोह स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

समारोह स्थल और इसके आसपास के क्षेत्र में दिन और रात के समय सुरक्षा कर्मी पहरा दे रहे हैं। समारोह के दौरान मुख्यातिथि के साथ मंच पर बैठने वाले नेताओं और अफसरों की भी सूची तैयार की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पास होने के बाद ही मंच के आसपास किसी को भी बैठने की अनुमति दी जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह राज्यपाल के साथ ही मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी तैयारियों को करने में जुटा है। डीआईजी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शोघी में वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही समारोह स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed