{"_id":"6976fade9866dfd4960138a2","slug":"himachal-news-91000-new-names-added-to-the-voter-list-64000-ineligible-voters-removed-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: मतदाता सूची में 91 हजार नए नाम शामिल, 64 हजार अपात्र किए बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: मतदाता सूची में 91 हजार नए नाम शामिल, 64 हजार अपात्र किए बाहर
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 26 Jan 2026 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार
रविवार को राजधानी के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने आंकड़े पेश किए कि हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूची में बीते एक साल के दौरान अब तक 91,949 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
रविवार को शिमला के गेयटी सभागार में कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूची में बीते एक साल के दौरान अब तक 91,949 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। 1,49,328 मतदाताओं के विवरण में सुधार किया गया है। मतदाता सूची से 64,643 अपात्र मतदाताओं के नाम भी हटाए गए हैं। मृत्यु, प्रवास या अन्य कारणों से इनके नाम सूची से काटे गए हैं। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने यह आंकड़े पेश किए।
Trending Videos
समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राज्यपाल ने निर्वाचन सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन विभाग को सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों को असुविधा न हो। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस और हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष निर्वाचन आयोग ने ‘माई इंडिया, माई वोट’ और ‘भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में भारतीय नागरिक’ को थीम के तौर पर चुना है। उन्होंने सिरमौर जिले के शिलाई और चंबा जिले के भरमौर जनजातीय क्षेत्र में महिला मतदाता पंजीकरण में वृद्धि लाने वाली पहलों की भी सराहना की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी और उनकी टीम की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि गर्व की बात है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने सितंबर 2025 में मोल्दोवा के राष्ट्रीय चुनावों में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में सेवाएं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित
इस अवसर पर राज्यपाल ने जिला निर्वाचन अधिकारियों, राज्य आइकन, बूथ लेवल अधिकारियों तथा अन्य को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। राज्यपाल ने उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप को भी सम्मानित किया। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की गई एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
मतदाता दिवस की शपथ दिलाई और नव पंजीकृत मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र वितरित किए। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार का संदेश भी प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसआईआर पर आधारित जागरूकता नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. मुरारी लाल और नीरज चांदला उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने जिला निर्वाचन अधिकारियों, राज्य आइकन, बूथ लेवल अधिकारियों तथा अन्य को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। राज्यपाल ने उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप को भी सम्मानित किया। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की गई एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
मतदाता दिवस की शपथ दिलाई और नव पंजीकृत मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र वितरित किए। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार का संदेश भी प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसआईआर पर आधारित जागरूकता नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. मुरारी लाल और नीरज चांदला उपस्थित रहे।