Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
Himachal Pradesh Weather Forecast News in Hindi: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी होने वाली है। 27 जनवरी को चार जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को तीसरे दिन भी हालात नहीं सुधरे। सड़कें बंद होने से हजारों पर्यटक अलग-अलग जगह फंसे रहे। मनाली-लेह, आनी-कुल्लू और शिमला-रामपुर एनएच सहित 832 सड़कें ठप रहीं। प्रदेश में करीब 1,942 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे कई इलाकों में अभी भी ब्लैकआउट है। पानी की 245 योजनाएं हांफ गई हैं। रोहतांग दर्रा सहित लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों पर रविवार को हिमपात हुआ। सोमवार को कुल्लू में 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर कम खतरे के स्तर वाले हिमस्खलन की संभावना जताई गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार रात से मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। 27 जनवरी को चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। 31 जनवरी को मौसम फिर से करवट लेगा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में 26 जनवरी की रात से 28 जनवरी की सुबह तक भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 27 जनवरी को एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी के आसार है। शिमला और जिला कांगड़ा में रविवार को दिनभर धूप खिली रही, वहीं शीतलहर का भी प्रकोप जारी रहा। रविवार को कई स्थानों पर पर्यटक बर्फ में फंसे अपने वाहनों को नहीं निकाल सके। शिमला से किन्नौर का संपर्क कटा रहा। कुफरी केवल फोर बाई फोर गाड़ियों के लिए खुल पाया।
रविवार को पूरा दिन नारकंडा बंद रहा। शिमला से किन्नौर जिला का संपर्क कट गया है। मनाली-केलांग सड़क फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल हो गई। रविवार को सिस्सू से पर्यटकों को निकालने का क्रम चला रहा। भरमौर में लापता युवक और किशोर की तलाश के लिए सेना के हेलिकाप्टर और एसडीआरफ टीमें पहुंच गईं। अभी तक उन युवाओं का सुराग नहीं मिल पाया है। बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग से होकर मनाली-केलांग मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सिंगल लेन में बहाल कर दिया। मनाली-केलांग सड़क बहाल होने के बाद केलांग, जिस्पा, सिस्सू, गोंधला में फंसे 200 से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया। मंडी जिले में 500 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। 102 सड़कों पर अभी भी यातायात प्रभावित हैं। चंबा जिले में 78 सड़कें बंद हैं। 240 ट्रांसफार्मर बंद होने से सैकड़ों गांव में बिजली संकट रहा।
प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी रहा। पांच जिलों में तापमान शून्य से नीचे रहा। नारकंडा में -1.1, सराहन में -0.3, किन्नौर में कल्पा का -4.0, रिकांगपिओ का -0.7, लाहौल–स्पीति में कुकुमसेरी का -7.9, ताबो का -10.0, कुल्लू में मनाली का -1.1 और कांगड़ा में धर्मशाला का -0.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। शिमला में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। शिमला, कुल्लू-मनाली, चायल, कसौली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। बर्फ में अठखेलियां करने के लिए हिमाचल आए सैलानी रविवार को अपनी गाड़ियों में कैद होकर रह गए। लंबे ट्रैफिक जाम के कारण सैलानियों को सड़क किनारे बर्फ में ही तस्वीरें लेनी पड़ी। राजधानी शिमला के कार्ट रोड पर 4 से 6 घंटे सैलानियों और स्थानीय लोगों को जाम के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।