पुलवामा हमले के बाद राजधानी में छुहारे और सेंधा नमक के दाम हुए दोगुने
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर बढ़ाए आयात शुल्क का असर शिमला के बाजारों में भी दिखने को मिल रहा है। पाकिस्तान से आयात होने वाले छुहारों और सेंधा नमक की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
राजधानी शिमला में मौजूदा समय में पाकिस्तान के छुहारे और सेंधा नमक के दामों में दोगुना उछाल आया है। लोअर बाजार और गंज बाजार के कारोबारियों के अनुसार 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से दिल्ली के लिए छुहारे और सेंधा नमक का आयात प्रभावित हुआ है। इस कारण दामों में उछाल आया है।
सेंधा नमक 20 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़ा
लोअर बाजार के कारोबारी दीपक गोयल ने बताया कि दिल्ली में छुहारे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हर महीने करीब चार से पांच क्विंटल छुहारे बाजार में आते हैं। पाकिस्तान के गुल्ला छुहारे की कीमत 50 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़ गई है। सेंधा नमक 20 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़ा है।
गंज बाजार के कारोबारी यशपाल ने बताया कि दिल्ली में छुहारे की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अभी तक डिमांड नहीं भेजी है। दो-तीन दिन के बाद बाजार की स्थिति बेहतर होने का अनुमान है। सुंदर पंसारी ने बताया कि छुहारे और सेंधा नमक की नई डिमांड अभी तक पहुंची नहीं है।
14 फरवरी से पहले के दाम मौजूदा दाम
गुल्ला छुहारा - 150 200
सादा छुहारा - 70 120
सेंधा नमक के पहले दाम मौजूदा दाम
20 40