{"_id":"6008141186675862a9762939","slug":"air-squadron-one-ncc-kullu-cadet-warrant-officer-zubeidha-in-republic-day-parade-2021","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी कुल्लू की जुबेधा बौद्धा","category":{"title":"Bashindey","title_hn":"बाशिंदे ","slug":"bashindey"}}
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी कुल्लू की जुबेधा बौद्धा
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Wed, 20 Jan 2021 05:35 PM IST
विज्ञापन
जुबेधा बौद्ध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस की राजपथ परेड के लिए कुल्लू की बेटी का चयन हुआ है। प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एक एनसीसी कुल्लू की कैडेट वॉरंट ऑफिसर जुबेधा बौद्ध परेड में शामिल होंगी। कैडेट वॉरंट ऑफिसर हिमाचल की एक मात्र एनसीसी एयर विंग कैडेट है, जो इस वर्ष गणतंत्र दिवस में भाग लेंगी। कैडेट वॉरंट ऑफिसर एनसीसी दस्ते की अगली पंक्ति रहेंगी।
Trending Videos
कैडेट ऑफिसर ने प्रदेश के साथ एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू का नाम देशभर में रोशन किया है। उधर, इस संबंध में एनसीसी एयर विंग के एसोसिएट फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा ने कहा कि एनसीसी कुल्लू की कैडेट वारंट ऑफिसर जुबेधा बौध राजपथ में परेड की हिस्सा बनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन