सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal all trains will stop at Tara Devi station people will be able to reach Shimla before buses and cars

हिमाचल: रेलवे ने लिया फैसला, तारादेवी स्टेशन पर रुकेंगी सभी ट्रेनें, बस-कार से पहले शिमला पहुंच सकेंगे लोग

भारती शर्मा, संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला। Published by: शिमला ब्यूरो Updated Tue, 30 Dec 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर अब तारादेवी के पास सभी ट्रेनों के लिए स्टॉपेज बना दिया है। ऐसे में लोगों को जाम से निजात मिलेगी और लोग शिमला जल्दी पहुंच जाया करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal all trains will stop at Tara Devi station people will be able to reach Shimla before buses and cars
कालका-शिमला ट्रेन। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तारादेवी से शिमला के बीच रोजाना आवाजाही करने वाले हजारों लोगों को नए साल से बड़ी राहत मिलने जा रही है। रोजाना सुबह शाम लंबे यातायात जाम में फंसने वाले लोग तारादेवी से अब ट्रेन से सीधे शिमला पहुंच जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने विश्व धरोहर कालका–शिमला रेल लाइन पर अब तारादेवी के पास सभी ट्रेनों के लिए स्टॉपेज बना दिया है। इस ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों को अब तारादेवी स्टेशन पर रुकना अनिवार्य होगा।
Trending Videos

स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। अब इन्हें नए साल से इसकी सुविधा मिलने जा रही है। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अब तक कालका–शिमला रेल लाइन पर चलने वाली कुल छह ट्रेनों में से दो ट्रेनों का ही तारादेवी स्टेशन पर स्टॉपेज था। इसमें ट्रेन नंबर 52453 और 52457 कालका से शिमला की ओर जाते हुए रुकती थी। वहीं 52454 और 52458 नंबर ट्रेन शिमला से कालका की ओर जाते हुए यहां रुकती थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

बाकी ट्रेन कालका-शिमला एक्सप्रेस, शिवालिक एक्सप्रेस, हिमालयन क्वीन तारादेवी स्टेशन पर नहीं रुकती थीं। इस वजह से तारादेवी, जतोग, शोघी और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन दिनों यातायात जाम से भी लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग रेलवे से इस स्टॉपेज को शुरू करने की मांग उठा रहे थे। यह स्टेशन न केवल धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह शिमला शहर के बाहरी क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख रेल संपर्क केंद्र भी है। यहां प्रसिद्ध तारादेवी मंदिर स्थित है जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

तारादेवी स्टेशन पर अब पहली जनवरी से सभी ट्रेनें रुकेंगी। इसके लिए संबंधित स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दे दिए गए हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है। - नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला
 

बस-कार से पहले शिमला पहुंच सकेंगे लोग
शिमला शहर में इन दिनों भारी यातायात जाम लग रहा है। तारादेवी के पास पुलिस ने अब वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इससे यहां लंबा जाम लग रहा है। इसके अलावा संकटमोचन, घोड़ाचौकी, क्रॉसिंग, 103 टनल से लेकर विधानसभा चौक तक लंबा जाम लगता है। जाम के चलते तारादेवी से बस या कार में शिमला आने वाले लोगों को रोज दो घंटे तक का समय लग रहा है। ट्रेन से यह सफर 40 से 45 मिनट में पूरा होगा।

कालका–शिमला रेल ट्रैक है विश्व धरोहर
कालका–शिमला रेल लाइन को वर्ष 2008 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था। यह रेल मार्ग अपनी अद्भुत इंजीनियरिंग, सुरंगों, पुलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। हर साल लाखों पर्यटक इस ऐतिहासिक रेल यात्रा का आनंद लेने आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed