हिमाचल: रेलवे ने लिया फैसला, तारादेवी स्टेशन पर रुकेंगी सभी ट्रेनें, बस-कार से पहले शिमला पहुंच सकेंगे लोग
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर अब तारादेवी के पास सभी ट्रेनों के लिए स्टॉपेज बना दिया है। ऐसे में लोगों को जाम से निजात मिलेगी और लोग शिमला जल्दी पहुंच जाया करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। अब इन्हें नए साल से इसकी सुविधा मिलने जा रही है। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अब तक कालका–शिमला रेल लाइन पर चलने वाली कुल छह ट्रेनों में से दो ट्रेनों का ही तारादेवी स्टेशन पर स्टॉपेज था। इसमें ट्रेन नंबर 52453 और 52457 कालका से शिमला की ओर जाते हुए रुकती थी। वहीं 52454 और 52458 नंबर ट्रेन शिमला से कालका की ओर जाते हुए यहां रुकती थीं।
बाकी ट्रेन कालका-शिमला एक्सप्रेस, शिवालिक एक्सप्रेस, हिमालयन क्वीन तारादेवी स्टेशन पर नहीं रुकती थीं। इस वजह से तारादेवी, जतोग, शोघी और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन दिनों यातायात जाम से भी लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग रेलवे से इस स्टॉपेज को शुरू करने की मांग उठा रहे थे। यह स्टेशन न केवल धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह शिमला शहर के बाहरी क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख रेल संपर्क केंद्र भी है। यहां प्रसिद्ध तारादेवी मंदिर स्थित है जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
शिमला शहर में इन दिनों भारी यातायात जाम लग रहा है। तारादेवी के पास पुलिस ने अब वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इससे यहां लंबा जाम लग रहा है। इसके अलावा संकटमोचन, घोड़ाचौकी, क्रॉसिंग, 103 टनल से लेकर विधानसभा चौक तक लंबा जाम लगता है। जाम के चलते तारादेवी से बस या कार में शिमला आने वाले लोगों को रोज दो घंटे तक का समय लग रहा है। ट्रेन से यह सफर 40 से 45 मिनट में पूरा होगा।
कालका–शिमला रेल ट्रैक है विश्व धरोहर
कालका–शिमला रेल लाइन को वर्ष 2008 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था। यह रेल मार्ग अपनी अद्भुत इंजीनियरिंग, सुरंगों, पुलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। हर साल लाखों पर्यटक इस ऐतिहासिक रेल यात्रा का आनंद लेने आते हैं।