{"_id":"6946b51ef059917d120bb45f","slug":"ambulance-parking-will-be-built-on-the-kachighati-road-in-kuftadhar-shimla-news-c-19-sml1002-650301-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: कुफ्टाधार में एंबुलेंस सड़क \nकच्चीघाटी में बनेंगी पार्किंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: कुफ्टाधार में एंबुलेंस सड़क कच्चीघाटी में बनेंगी पार्किंग
विज्ञापन
विज्ञापन
वित्त संविदा एवं योजना समिति की बैठक में दी मंजूरी
कनलोग क्षेत्र में लगभग 11.20 लाख से सामुदायिक भवन
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। नगर निगम के रुल्दुभट्ठा वार्ड के कुफ्टाधार में एंबुलेंस सड़क बनेगी। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी सड़क से लेकर वर्मा अपार्टमेंट तक किया जाएगा। आधा किलोमीटर सड़क बनने से यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं कच्चीघाटी में पार्किंग का निर्माण होगा।
नगर निगम कुफ्टाधार में एंबुलेंस सड़क बनाने पर करीब 15 लाख रुपये खर्च करेगा। इसको लेकर शनिवार को वित्त संविदा एवं योजना समिति (एफसीपीसी) की बैठक में मंजूरी प्रदान हुई है। टाउन हॉल स्थित महापौर कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे वित्त संविदा एवं योजना समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर सुरेंद्र चौहान और उप महापौर उमा कौशल ने की। बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों के अलग-अलग विकास कार्यों को लेकर एजेंडे में शामिल कई प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें सड़क, पार्किंग, पीएचसी और सामुदायिक भवन जैसे प्रस्ताव शामिल थे।
बैठक में कहा गया कि कृष्णानगर में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन दिया जाए ताकि स्वास्थ्य विभाग यहां पर डॉक्टर की तैनाती करें। बैठक में कच्चीघाटी वार्ड के तहत तारादेवी एनएच के साथ 14,27,800 रुपये की लागत से पार्किंग और दुकानों के निर्माण को लेकर मंजूरी प्रदान की गई। निगम का तर्क है कि इस सुविधा से न केवल सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने की समस्या हल होगी बल्कि निगम को आय भी मिलेगी होगी। अनाडेल वार्ड के चौड़ा मैदान में नगर निगम वार्ड कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर में 24.24 लाख रुपये की लागत से स्टोर हॉल बनेगा। इसके अलावा डायर्टन बावड़ी कनलोग क्षेत्र में लगभग 11.20 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिला सामुदायिक भवन बनाने का मामला बैठक में रखा गया। निगम का तर्क है कि इससे लोगों को कार्यक्रम और बैठकों के लिए सुविधा मिलेगी। बैठक में पार्षद ममता चंदेल, विशाखा मोदी, मीनू चौहान, नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा शामिल रहे।
3.47 करोड़ से बनेगा सामुदायिक भवन
छोटा शिमला वार्ड में नगर निगम की दुकानों के पास 3.47 करोड़ रुपये से सामुदायिक भवन के साथ व्यावसायिक परिसर बनेगा। इससे लोगों को सुविधा मिलने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसकी मंजूरी को लेकर मामला सरकार के पास भेजा जाएगा। बैठक में नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सड़कों और रास्तों के निर्माण तथा मरम्मत के लिए करीब 96.94 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया।
Trending Videos
कनलोग क्षेत्र में लगभग 11.20 लाख से सामुदायिक भवन
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। नगर निगम के रुल्दुभट्ठा वार्ड के कुफ्टाधार में एंबुलेंस सड़क बनेगी। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी सड़क से लेकर वर्मा अपार्टमेंट तक किया जाएगा। आधा किलोमीटर सड़क बनने से यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं कच्चीघाटी में पार्किंग का निर्माण होगा।
नगर निगम कुफ्टाधार में एंबुलेंस सड़क बनाने पर करीब 15 लाख रुपये खर्च करेगा। इसको लेकर शनिवार को वित्त संविदा एवं योजना समिति (एफसीपीसी) की बैठक में मंजूरी प्रदान हुई है। टाउन हॉल स्थित महापौर कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे वित्त संविदा एवं योजना समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर सुरेंद्र चौहान और उप महापौर उमा कौशल ने की। बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों के अलग-अलग विकास कार्यों को लेकर एजेंडे में शामिल कई प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें सड़क, पार्किंग, पीएचसी और सामुदायिक भवन जैसे प्रस्ताव शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में कहा गया कि कृष्णानगर में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन दिया जाए ताकि स्वास्थ्य विभाग यहां पर डॉक्टर की तैनाती करें। बैठक में कच्चीघाटी वार्ड के तहत तारादेवी एनएच के साथ 14,27,800 रुपये की लागत से पार्किंग और दुकानों के निर्माण को लेकर मंजूरी प्रदान की गई। निगम का तर्क है कि इस सुविधा से न केवल सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करने की समस्या हल होगी बल्कि निगम को आय भी मिलेगी होगी। अनाडेल वार्ड के चौड़ा मैदान में नगर निगम वार्ड कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर में 24.24 लाख रुपये की लागत से स्टोर हॉल बनेगा। इसके अलावा डायर्टन बावड़ी कनलोग क्षेत्र में लगभग 11.20 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिला सामुदायिक भवन बनाने का मामला बैठक में रखा गया। निगम का तर्क है कि इससे लोगों को कार्यक्रम और बैठकों के लिए सुविधा मिलेगी। बैठक में पार्षद ममता चंदेल, विशाखा मोदी, मीनू चौहान, नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा शामिल रहे।
3.47 करोड़ से बनेगा सामुदायिक भवन
छोटा शिमला वार्ड में नगर निगम की दुकानों के पास 3.47 करोड़ रुपये से सामुदायिक भवन के साथ व्यावसायिक परिसर बनेगा। इससे लोगों को सुविधा मिलने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसकी मंजूरी को लेकर मामला सरकार के पास भेजा जाएगा। बैठक में नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सड़कों और रास्तों के निर्माण तथा मरम्मत के लिए करीब 96.94 लाख रुपये खर्च करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया।