सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Apples arrived in universal cartons at Bhattakufar fruit market, 20 kg box of Summer Queen apples sold for Rs

HP Apple Season: भट्ठाकुफर फल मंडी में यूनिवर्सल कार्टन में पहुंचा सेब, 600 रुपये में बिकी इस सेब की पेटी

संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Thu, 04 Jul 2024 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार

भट्ठाकुफर फल मंडी में गुरुवार को यूनिवर्सल कार्टन में सेब पहुंचा। फल मंडी में पीआरजे ट्रेडर्स 53 नंबर फार्म पर कोटगढ़ के बड़गांव क्षेत्र से समर क्वीन सेब की चार पेटियां पहुंचीं। 

Apples arrived in universal cartons at Bhattakufar fruit market, 20 kg box of Summer Queen apples sold for Rs
भट्ठाकुफर फल मंडी में यूनिवर्सल कार्टन में पहुंचा सेब - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश की राजधानी की भट्ठाकुफर फल मंडी में गुरुवार को यूनिवर्सल कार्टन में सेब पहुंचा। फल मंडी में पीआरजे ट्रेडर्स 53 नंबर फार्म पर कोटगढ़ के बड़गांव क्षेत्र से समर क्वीन सेब की चार पेटियां पहुंचीं। एक पेटी 600 रुपये में बिकी। अधिकतर बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिल रहा है। ऐसे में बागवान अपनी फसल मंडी में बेचने के लिए नहीं ला पा रहे हैं। आढ़तियों का कहना है कि बागवान समय से पहले ही फसल का तुड़ान कर रहे हैं। ऐस में मंडी में सेब की गुणवत्ता सही नहीं है।

loader
Trending Videos


गुरुवार को भट्ठाकुफर फल मंडी में करसोग से नाशपती की फसल बेचने आए रतन वर्मा ने बताया कि अभी उनके पास टेलिस्कोपिक कार्टन की करीब 700 से 800 पेटियां बची हुई हैं, जिन्हें उपयोग नहीं कर सकता। यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिल रहा है। अभी सरकार ने नाशपती को भी एक दो दिन तक ही पुराने कार्टन में लाने की अनुमति दी है। पीआरजे ट्रेडर्स 53 नंबर फार्म के संचालक अंशुमन ने बताया कि सीजन शुरू होने के बाद पहली बार यूनिवर्सल कार्टन में सेब की फसल पहुंची है। एचपीएमसी के अनुसार 10 जुलाई से पहले सभी सेब विक्रय केंद्रों पर यूनिवर्सल कार्टन पहुंच जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्लैक अंबर प्लम के गिरे दाम, बाहरी राज्यों में नहीं पहुंच रही सप्लाई
भट्ठाकुफर फल मंडी में ब्लैक अंबर प्लम के दामों में गिरावट आई है। एक हफ्ता पहले ब्लैक अंबर प्लम की दो किलो की पैकिंग 150 से 250 रुपये में बिक रही थी। वीरवार को यही दो किलो की पैकिंग 80 से 150 रुपये के हिसाब से बिकी। कुशान ट्रेडर्स केटी 46 नंबर फर्म के संचालक यशवंत शर्मा ने कहा कि बारिश की वजह से ब्लैक अंबर प्लम नाजुक पड़ रहा है। ऐसे में मुंबई और गुजरात सहित अन्य बाहरी राज्यों में इसकी सप्लाई नहीं जा रही है। मौसम खुलते ही इसके दाम सामान्य हो जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed