{"_id":"5d849cc48ebc3e93a9532137","slug":"ayurvedic-tips-shimla-garlic-is-a-panacea-for-knee-pain","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आयुर्वेदिक नुस्खे: घुटनों के दर्द के लिए रामबाण है लहसुन, इन बातों का रखें ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आयुर्वेदिक नुस्खे: घुटनों के दर्द के लिए रामबाण है लहसुन, इन बातों का रखें ध्यान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 20 Sep 2019 03:02 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अगर आप घुटनों में दर्द और चिकनाई खत्म होने की समस्या से परेशान हैं तो आयुर्वेदिक उपचार से राहत पा सकते हैं। आयुर्वेद के प्रमुख ग्रंथ माधव-निदान के अनुसार घुटने के जोड़ों में स्थित विकृत-वायु उन्हें नष्ट कर देती है। उनमें दर्द एवं सूजन को पैदा करता है।

Trending Videos
यहां तक कि अगर डॉक्टर ने आपके घुटनों को बदलने के लिए कह दिया है तो उससे पहले आयुर्वेदिक लेप लगाएं। शहद एक चम्मच, दालचीनी पाउडर एक चम्मच, खाने वाला चूना आधा चम्मच लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दर्द वाले स्थान पर लगाकर रुई से बैंडेज कर दें और आठ-दस घंटों तक रहने दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है घुटनों के दर्द की वजह

डॉ. अनुराग विजयवर्गीय
- फोटो : सोशल मीडिया
एमडी आयुर्वेद डॉ. अनुराग विजयवर्गीय के अनुसार ठंडे भोजन का निरंतर सेवन, रात को जागने की आदत, चिंता, वजन, कब्ज रहना, कैल्शियम की कमी, फास्ट फूड और रिफाइंड में तली चीजों का सेवन इसके कारण हैं।
उपचार : चंद्रप्रभा या त्रिफला का काढ़ा
चंद्रप्रभा वटी-दो दो गोलियां दिन में तीन बार, महायोगराज गूगल- दो-दो गोलियां, अनुपान के अनुरूप त्रिफला का काढ़ा लें। बाह्य प्रयोग के लिए महानारायण तेल, महामाष तेल, प्रसारणी तेल।
उपचार : चंद्रप्रभा या त्रिफला का काढ़ा
चंद्रप्रभा वटी-दो दो गोलियां दिन में तीन बार, महायोगराज गूगल- दो-दो गोलियां, अनुपान के अनुरूप त्रिफला का काढ़ा लें। बाह्य प्रयोग के लिए महानारायण तेल, महामाष तेल, प्रसारणी तेल।
यह भी करके देखें

अरंड व मेहंदी के पत्ते पीसकर घुटनों पर लेप करने से भी दर्द में आराम मिलता है। अचार, मिर्च-मसाले, इमली, अमचूर, सेम की फली, अरबी, आलू, गोभी, मोठ, मक्का, बेसन, सूखी सब्जियां, दही, फ्रिज का पानी, मूली न खाएं। बाजरा, मूंग, तिल, मेथी, परवल, बैंगन, एलोविरा, टिंडा, कच्ची हलदी, लौकी, गाजर, कच्चा लहसुन खाएं