सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Car falls into ditch in Baijnath; three youths killed, two injured

Kangra: बैजनाथ में खाई में गिरी कार; तीन युवकों की मौत, दो घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, बैजनाथ (कांगड़ा)। Published by: Krishan Singh Updated Tue, 13 Jan 2026 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार

 बैजनाथ उपमंडल के उत्तराला गांव के ऊपर सोकडु के रास्ते पर सोमवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से पपरोला के तीन युवकों की मौत हो गई। 

Car falls into ditch in Baijnath; three youths killed, two injured
बैजनाथ में खाई में गिरी कार। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल के उत्तराला गांव के ऊपर सोकडु के रास्ते पर सोमवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से पपरोला के तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में उतराला गांव के दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे। घायलों को टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। बैजनाथ पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है। देर शाम ग्राम पंचायत माधोनगर के पंचायत प्रधान ओम प्रकाश ने बिनवा पावर प्रोजेक्ट के ऊपर कडू (सुरेही नाला) में एक कार के नीचे नाले में गिरने की सूचना बैजनाथ थाना में दी। बैजनाथ पुलिस की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से कार में फंसे पांचों युवकों को बाहर निकाला।

Trending Videos

दुर्घटना में 24 वर्षीय शुभम मेहरा पुत्र स्व. प्रवीण मेहरा निवासी वार्ड नंबर दस, 37 वर्षीय शिवांग सूद पुत्र प्रदीप सूद निवासी वार्ड नंबर सात और 25 वर्षीय अरुण मेहरा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी पपरोला की मौत हो गई। हादसे में 28 वर्षीय रमन पुत्र जगजीवन सिंह और 23 वर्षीय सुमित पुत्र महेंद्र सिंह दोनों निवासी वार्ड नंबर पांच, उतराला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में काल का ग्रास बना शिवांग सूद पपरोला के खूह बाजार में फोटोग्राफी की दुकान करता था। सोमवार को बाजार में साप्ताहिक अवकाश होने पर सभी युवक उतराला की तरफ घूमने गए थे। देर शाम लौटते समय अंधेरे में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे नाले में पत्थरों पर गिरकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि कर रही है। पुलिस हर पहलू से हादसे की जांच कर रही है

विज्ञापन
विज्ञापन

कोलडैम जलाशय में गिरी कार, दो युवकों की मौत
मंडी जिले के सलापड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन सलापड़-तत्तापानी सड़क पर मुनाली खड्ड के समीप एक गाड़ी अनियंत्रित होकर कोलडैम जलाशय में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार नागिन चंद पुत्र बाबू राम (उम्र 29 वर्ष) और कुलदीप सिंह पुत्र मुंशी राम (उम्र 25 वर्ष) की मौत हुई है। दोनों गांव पंजोलठ, डाकघर बटवाड़ा, तहसील सुंदरनगर के रहने वाले थे। रविवार देर रात हुए इस हादसे का पता सोमवार सुबह तब लगा जब इन दोनों के परिजनों ने इनके फोन पर संपर्क किया गया। दोनों के मोबाइल फोन सुबह से स्विच आफ थे। परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी । इसी दौरान सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग पर मुनाली खड्ड के पास सुबह दस बजे यह दोनों मृत अवस्था में मिले। सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस के अनुसार एक शव नदी के एक किनारे पर पड़ा था। जबकि दूसरा शव पानी में बह रहा था। हादसे के बाद दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed