सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Arki fire: 10 feared burnt alive, search continues for missing people

अर्की भीषण अग्निकांड: 10 के जिंदा जलने की आशंका, एक शव और पांच के अवशेष मिले, लापता लोगों की तलाश जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, अर्की(सोलन)। Published by: Krishan Singh Updated Tue, 13 Jan 2026 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार

अर्की  अग्निकांड में 10 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। 10 वर्षीय एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि पांच लोगों के जले हुए अवशेष मिले हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। चार लोग अभी तक लापता हैं।

Arki fire: 10 feared burnt alive, search continues for missing people
अर्की भीषण अग्निकांड - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर-06 में रविवार देर रात भीषण अग्निकांड में पांच भवन और आठ दुकानें जलकर राख हो गए। अग्निकांड में 10 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। 10 वर्षीय एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। पांच लोगों के जले हुए अवशेष मिले हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। चार लोग अभी तक लापता हैं। नौ लोग नेपाल और एक बच्चा बिहार का है। इनमें दो दंपती और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। एनडीआरएफ, प्रशासन की टीमें जेसीबी लगातार मलबा हटाकर लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं।  सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड की  भी मदद ली जा रही है।  बताया जा रहा है कि सबसे पहले पांच मंजिला भवन में ऊपरी मंजिल में आग लगी और फिर साथ लगते पांच भवन आग की चपेट में आ गए। इसमें आठ दुकानें भी जलकर राख हो गईं। इनमें दो कपड़े, एक मन्यारी, एक घड़ी, दो जूते की दुकानें, एक बैग दुकान और एक टेलर की दुकान शामिल हैं। यूको बैंक की ब्रांच तक भी लपटें पहुंची मगर उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर सुबह करीब 4:30 बजे अग्निशमन विभाग की चार टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब नौ घंटे लगे। दोपहर करीब 1:30 बजे आग पर काबू पाया गया।

Trending Videos

इस वजह से भड़की आग
जानकारी के अनुसार आग की घटना रविवार देररात 3:00 बजे हुई। आशंका जताई जा रही है कि इसमें भवन की तीसरी मंजिल में नेपाली मूल का परिवार रहता था। उन्होंने रात को अंगीठी जलाकर अंदर रख दी। भवन लकड़ी का था और देररात अंगीठी से सुलगी आग उसमें लग गई। आग लगने का लोगों को उस समय पता चला जब एक के बाद एक सिलिंडर फटने लगे। लगातार नौ धमाके हुए। आग एक भवन से दूसरे भवन में भड़की। एक भवन की तीसरी मंजिल में कपड़े की एक दुकान में सोया हुआ बिहारी मूल का एक 10 वर्षीय बच्चा भी इसकी चपेट में आ गया। सुबह करीब 6:15 बजे उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, फायर स्टेशन अर्की के अलावा फायर ब्रिगेड बनलगी, बालूगंज (शिमला) और अंबुजा के अग्निशमन वाहन और आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान दो लोगों के बुरी तरह से जले गए अवशेष बरामद हुए। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मंगलवार सुबह तीन और अवशेष मिले हैं, जिनकी पहचान नहीं हुई है। राजस्व अधिकारी विपिन वर्मा ने बताया कि नेपाली मूल के नौ परिवार मकान में रहते थे, जिसमें सात परिवारों को सुरक्षित निकाला गया। बिहारी मूल के प्रियांशु की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई। मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये दिए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

इनके मलबे में दबे होने की आशंका
कांशी राम (42) पुत्र हरिराम, टीका (30) पत्नी कांशी राम, कुमारी अनु (13) पुत्री कांशी राम, संदीप (8) पुत्र कांशी राम, धनबहादुर (33), कविता पत्नी धनबहादुर (32), राधा (16) पुत्री धनबहादुर, रेनुका (11) पुत्री धनबहादुर, रेजान (1.6 साल) पुत्र धनबहादुर। सभी नेपाल के गांव सन्याल जिला करनाली के रहने वाले हैं।



 

अर्की में अग्निकांड में एक शव बरामद हुआ है जबकि दो के अवशेष मिले हैं। सात लोग लापता हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जरूरी सबूत लिए हैं। जिनके अवशेष मिले हैं, उनकी पहचान के लिए परिजनों-रिश्तेदारों के डीएनए जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं।-गौरव सिंह, एसपी सोलन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed