सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   cloudburst and flash flood in manali himachal

हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, कुल्लू में बादल फटा, पेयजल योजनाओं को 200 करोड़ की क्षति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 07 Aug 2019 10:42 AM IST
विज्ञापन
cloudburst and flash flood in manali himachal
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

हिमाचल के जिला कुल्लू में मंगलवार रात बारिश ने भारी तबाही मचाई। मंगलवार आधी रात को हलाण दो पंचायत के बड़ाग्रां नाले में बादल फट गया। इससे पतलीकूहल में बाढ़ आ गई। बादल फटने से आई बाढ़ में एक प्राइवेट फिश फार्म आ गया।

Trending Videos


सुबह तड़के करीब चार बजे तक नदी में पानी का जलस्तर बढ़ता देख पतलीकूहल में अफरा-तफरी मच गई। ब्यास और नाले के साथ लगते मकानों के लोग घर छोड़कर भागे। प्रशासन ने आधी रात को हूटर बजाकर लोगों को सतर्क किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से सोलंग गांव को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। पतलीकूहल सब्जी मंडी के पास एक कार नदी में गिर गई। बाढ़ के पानी के बीच दो युवकों को रेस्क्यू किया गया। बारिश के बाद कुल्लू में ब्यास नदी उफान पर है। 

मंगलवार रात को प्रदेश में हुई बारिश से तीन नेशनल हाइवे मनाली-लेह, जालंधर-मंडी, भरमौर-पठानकोट दिन भर बाधित रहे। बुधवार को सूबे में 91 सड़कें बंद रहीं। मनाली-लेह हाईवे के बीच भूस्खलन से मार्ग कई जगह बंद रहा।

कार बही, दो लोगों को सुरक्षित बचाया

cloudburst and flash flood in manali himachal

इससे लाहौल की तरफ जाने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान रहे। चंबा जिले में भी बुधवार को भारी बारिश से भरमौर-पठानकोट मार्ग लाहल धांक के पास और जिले में आधा दर्जन मार्ग भारी भूस्खलन के चलते बाधित रहे। मंडी की पारच्छु ढांक में पहाड़ी दरकने से एनएच 70 जालंधर-मंडी-धर्मपुर-कोटली करीब बीस घंटे बंद रहा। मंगलवार रात को जिला मुख्यालय धर्मशाला और आसपास क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई।

बुधवार को जिला भर में मौसम साफ रहने से तापमान में वृद्धि दर्ज हुई। राजधानी शिमला में भी बुधवार को बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम मिलाजुला बना रहा। बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.0, बिलासपुर में 33.5, हमीरपुर में 33.2, सुंदरनगर में 33.0, चंबा में 32.4, कांगड़ा में 32.3, भुंतर में 31.5, सोलन में 30.5, नाहन में 30.0, धर्मशाला में 28.8, कल्पा में 23.8, शिमला में 23.2, केलांग में 21.5 और डलहौजी में 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 

 13 तक मौसम खराब
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।  

ऊना के नकड़ोह में खड्ड में बहा पंप ऑपरेटर, मौत

जिले के नकड़ोह में दवा लेने गए सुभाष चंद (54) निवासी गांव कैलाशनगर की खड्ड में बह जाने से मौत हो गई। जिले में भारी बरसात के कारण गांव की खड्ड में आए उफान में आईपीएच विभाग में तैनात पंप ऑपरेटर सुभाष लगभग पांच किलोमीटर स्वां तक बह गए। तलाश करने पर उनका शव खड्ड किनारे पेड़ की जड़ों में फंसा मिला।

 पेयजल योजनाओं को 200 करोड़ की क्षति
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य में भारी बारिश से पेयजल और सिंचाई योजनाओं को करीब 200 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। प्रदेश सरकार रिपोर्ट मंगाकर रोजाना केंद्र सरकार को भेज रही है। मंत्री ने बुधवार को आईपीएच मुख्यालय में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नुकसान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश को केंद्र से अभी कोई वित्तीय मदद नहीं मिली है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं की मरम्मत को दिए 51 करोड़ रुपए दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed