{"_id":"658e9ee3d3aee35ec3006555","slug":"cm-sukhvinder-singh-sukhu-statement-on-dgp-case-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"CM Sukhu: शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, बोले- डीजीपी मामले में कोर्ट के आदेश पढ़ने के बाद लूंगा फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM Sukhu: शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, बोले- डीजीपी मामले में कोर्ट के आदेश पढ़ने के बाद लूंगा फैसला
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Fri, 29 Dec 2023 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ईमानदार छवि और जनाधार वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि डीजीपी मामले में कोर्ट के आदेश को पढ़ने के बाद फैसला लिया जाएगा। शुक्रवार को नई दिल्ली से राजधानी शिमला लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश था तब मैं प्रदेश से बाहर था। कोर्ट के आदेश को पढ़ नहीं पाया हूं। अब आदेशों को पढ़ूंगा और विस्तृत चर्चा करने के बाद आगामी फैसला जल्द लिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ईमानदार छवि और जनाधार वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। बीते दिनों नई दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ विस्तार से कई मामलों पर चर्चा हुई है। लोकसभा चुनाव में क्या मुद्दे होंगे, इन पर मंथन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हाेंने कहा कि चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाले नेता को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाए, ऐसा आदेश हाईकमान ने दिया है। बैठक के दौरान प्रत्याशियों के चयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए जाएंगे। उधर, कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह और यादवेंद्र गोमा भी मुख्यमंत्री के साथ नई दिल्ली से शिमला लौटे।
सैलानियों की आवभगत के लिए हिमाचल तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि नये साल के स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से तैयार। सैलानी हमारे अतिथि हैं। प्रदेश के हर क्षेत्र में सैलानियों को मेहमान के तौर पर देखने को कहा है। सैलानियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने को कहा गया है।