सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   CM Sukhwinder Singh Sukhu's instructions to ensure timely settlement of FCA and FRA cases

हिमाचल: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- एफसीए, एफआरए मामलों का समय पर निपटारा करें अधिकारी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 14 Dec 2022 10:40 PM IST
सार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में वन विभाग के अधिकारियों को एफसीए और एफआरए से संबधित मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे सभी विकासात्मक परियोजनाएं समयबद्ध शुरू की जा सके। 

विज्ञापन
CM Sukhwinder Singh Sukhu's instructions to ensure timely settlement of FCA and FRA cases
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों के साथ की बैठक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में वन विभाग के अधिकारियों को एफसीए और एफआरए से संबधित मामलों का समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए नवोन्मेषी विचारों के साथ विभागों की कार्यशैली सरल और सुदृढ़ की जानी जरूरी है। मुख्यमंत्री बुधवार को शिमला में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर चर्चा के उद्देश्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कहा कि ट्रैफिक की बढ़ती समस्या का समाधान करने के लिए प्रदेश में रज्जू मार्ग निर्मित करने और परिवहन के अन्य विकल्पों के उपयोग पर विशेष बल दिया जाएगा। सुक्खू ने कहा कि सरकार ने राज्य में हरित ईंधन को बडे़ स्तर पर बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।

Trending Videos


राज्य में वाहनों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सरकार विद्युत चलित वाहनों को प्रोत्साहन देगी। प्रदेश में महत्त्वपूर्ण स्थानों का चयन कर अधिकतम संख्या में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिससे विद्युत चलित वाहन मालिकों को सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने पशुपालन और कृषि विभाग को नवोन्मेषी विचारों के साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि और दुग्ध आधारित आर्थिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित विभाग के लिए ठोस योजना का खाका तैयार करने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्य सचिव आरडी धीमान ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी राज्य के लोगों और सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण से कार्य करेंगे। बैठक में विधायक हर्षवर्द्धन चौहान और संजय अवस्थी, प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, आरडी नजीम, सुभाशीष पंडा और देवेश कुमार, सचिव डॉ. अजय शर्मा और राकेश कंवर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

सीएम घोषित होते ही भावुक होकर खुशी से रो पडे़ सुक्खू, वीडियो वायरल 
सीएम घोषित होते ही विधायक दल की बैठक में सुखविंद्र सिह सुक्खू भावुक होकर खुशी से रो पड़े। उनके प्रधान सलाहकार आईटी ने उनका आंसू पोंछता एक वीडियो साझा किया है जो खूब वायरल हो रहा है। 

दुग्ध उत्पादकों को दूध के अच्छे दाम दिलाने के लिए बनेगी योजना 
 हिमाचल प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों को दूध के अच्छे दाम दिलाने के लिए एक योजना बनेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पशुपालन विभाग को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने प्रदेश के हर जिले में प्रोसेसिंग यूनिट खोलने के लिए कहा है। सुक्खू ने बुधवार को राज्य सचिवालय मेें पशुपालन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली। इसमें अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई। उन्हें आदेश जारी किए कि राज्य में दुग्ध उत्पादकों के कैसे दूध के अच्छे दाम मिल सकते हैं, इस बारे में व्यापक विचार-विमर्श किया जाए। इस बारे में फील्ड से एक रिपोर्ट तैयार की जाए। उस रिपोर्ट को उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने हिमाचल को दुग्ध उत्पादन की दिशा में और आगे बढ़ाने के लिए कहा। दुग्ध उत्पादकों को चारे की समस्या न हो, इसके समाधान को भी योजना में शामिल करने को कहा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed