{"_id":"613f399b25e4fe266a5ffe4f","slug":"congress-mla-vikramaditya-singh-statement-on-cm-jairam-thakur","type":"story","status":"publish","title_hn":"विक्रमादित्य बोले- अपनी चिंता करें सीएम, ऐसा न हो कहीं रातोंरात चेहरा बदल जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विक्रमादित्य बोले- अपनी चिंता करें सीएम, ऐसा न हो कहीं रातोंरात चेहरा बदल जाए
अमर उजाला नेटवर्क, कुल्लू
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Mon, 13 Sep 2021 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार
विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को भी नसीहत दी कि वे किसी की कमजोरी को अपनी ताकत न समझें। कांग्रेस को संगठन के साथ युवा, महिला और बूथ को सुदृढ़ करने की जरूरत है, तभी 2022 का चुनाव जीत पाएंगे।

कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस के दूल्हे की चिंता न करें, यह कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि कांग्रेस का दूल्हा कौन होगा। मुख्यमंत्री अपनी चिंता करें। कहीं ऐसा न हो कि रातोंरात चेहरा बदल जाए। अभी तक भाजपा पांच मुख्यमंत्रियों को बदल चुकी है। उन्होंने यह बात सोमवार को कुल्लू के ढालपुर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में कही।
विज्ञापन

Trending Videos
विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को भी नसीहत दी कि वे किसी की कमजोरी को अपनी ताकत न समझें। कांग्रेस को संगठन के साथ युवा, महिला और बूथ को सुदृढ़ करने की जरूरत है, तभी 2022 का चुनाव जीत पाएंगे। कहा कि प्रदेश के उपचुनाव सेमीफाइनल हैं। यहां से विस चुनावों का रास्ता तय होगा। प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनी है, उसे न तो भविष्य और न पूर्व के कामों की चिंता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में काम किया है, लेकिन वर्तमान सरकार लोगों को क्षेत्रवाद, देव समाज के नाम पर बांट रही है। कहा कि उन्हें भाजपा से उनके हिंदू होने और देवी-देवताओं का भक्त होने का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि मुख्यमंत्री शरीफ हैं, लेकिन सरकार शराफत से नहीं चलती है। मुख्यमंत्री के मंत्री राइट साइड और मुख्यसचिव लेफ्ट साइड चल रहे हैं।
मंडी उपचुनाव के लिए प्रतिभा के नाम पर सहमति
भले ही अभी उपचुनाव की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस ने मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पर लगभग मुहर लगा दी है। ढालपुर में जन आक्रोश रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मंच से प्रतिभा सिंह का एक स्वर में समर्थन किया। रैली में सुंदर सिंह ठाकुर ने भी अपनी ताकत दिखाई।
रैली में आई भीड़ देखकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कौल सिंह और विक्रमादित्य सिंह भी गदगद हो उठे। मंच से राठौर, मुकेश और कौल सिंह ने कहा कि 2022 में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सुंदर सिंह ठाकुर को मंत्री पद दिया जाएगा।
कहा कि विधानसभा में सुंदर सिंह ठाकुर अपने क्षेत्र के साथ जिला कुल्लू की मांगें प्रमुखता से उठाते हैं। कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पता नहीं पर सुंदर सिंह जरूर मंत्री बनेंगे।